रायगढ़, 6 मार्च 2025/ कार्यपालन अभियंता निर्माण द.पू.म.रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतरलिया-जामगां सेक्शन के बीच कि.मी.568/17-19 (एलसी संख्या-281)पर जामगा लेवल क्रांसिग गेट पर चौथी लाईन ट्रैक की ऊंचाई गेज फिक्ंिसग और रोड रीग्रेडिंग का काम 7 मार्च 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाना है। जिसके लिए लेवल क्रॉसिंग गेट सड़क यातायात के लिए 7 मार्च शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा।
