रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तेज रफ्तार ट्रैक्टर खेत की मेड से टकरा जाने से ट्रैक्टर से गिरकर चालक की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम माझीआमा निवासी पुरन साय पैकरा ने लैलूंगा थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि वह समलेश्वरी स्टोन क्रेशर में मुंशी का कार्य करता है। वहीं, गंगाधर माझी स्टोन क्रेशर में चौकीदार का काम करता है। कल क्रेशर बंद था, इसी दौरान रात 11 बजे के आसपास गंगाधर माझी शराब के नशे में ट्रेक्टर को बिना बताये लेकर चला गया।





इस दौरान जब वह ग्राम पाकरगांव मेन रोड़ के पास पहुंचा ही था कि खेत मेड से टकरा कर ट्रैक्टर से गिर गया। इस दौरान उसके सिर में गंभीर चोट आई, जिस वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जाम में जुटी है।
