Raigarh News : ट्रेक्टर ट्राली के नीचे दबाकर चालक की मौत…पुलिस मामले की जांच में जुटी

0
82

रायगढ़ टॉप न्यूज 4 जुलाई 2023।  मंगलवार की सुबह घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जरकट में ट्रेक्टर ट्राली के नीचे दबने से ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए मामले को जांच में ले लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जरकट के पास एक ट्रेक्टर ट्राली का जॉइंट खुल जाने की घटना में ड्राइवर अनिल पिता संतोष राठिया 36 साल की ट्राली के चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उक्त ट्रेक्टर भालुमार निवासी किसी व्यक्ति का है जो कुडुमकेला गांव की तरफ से आया था।

















ट्रेक्टर ट्राली के नीचे दबकर ड्राइवर की मौत की जानकारी मिलते ही घरघोड़ा थाने की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मृतक के शव को एंबुलेंस में लोड़ कर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here