रायगढ़। रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत समकेरा-रायपारा रोड में ट्रैक्टर पलटने से चालक की दब कर मौत हो गई है। घटना मंगलवार दोपहर करीबन 12:00 की है। मामले की जानकारी मिलने पर तमनार पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हुई है। ट्रैक्टर चालक के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। चालक की पहचान नहीं हो पाई है। मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद ही चालक की पहचान हो पाएगी। फिलहाल स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है की मोड में ट्रैक्टर की रफ्तार तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर इंजन ट्राली सहित पलट गई है।





