Raigarh News: कोलकाता घटना के विरोधे में आज से सड़क पर उतरेंगे रायगढ़ के डॉक्टर, 24 घंटे रहेंगे हड़ताल पर, अस्पतालों और क्लीनिकों में बंद रहेंगी सेवाएं

0
359

 

रायगढ़। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने 17 अगस्त को देशभर में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। सरकारी-निजी अस्पतालों, प्राइवेट क्लीनिकों और चिकित्सकों से नियमित चिकित्सा सेवाओं को बंद रखने की अपील की गई है, यह हड़ताल कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टर के साथ हुए क्रूरतम बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में आयोजित की जा रही है। रायगढ़ इकाई के सचिव, डॉ. पीयूष अग्रवाल ने बताया कि इस हड़ताल का समर्थन रायगढ़ द्वारा भी की जा रही है। चेस्ट मेडिसिन की युवा पोस्ट ग्रेजुएट छात्रा के साथ हुए इस जघन्य अपराध ने पूरे देश की चिकित्सा बिरादरी को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना के बाद से ही रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं। डॉ. पीयूष अग्रवाल ने बताया कि कॉलेज प्रशासन ने अपराध की स्थिति को बहुत खराब तरीके से संभाला और पहले ही दिन से पुलिस जांच ठप हो गई। मामले में 13 अगस्त को कलकत्ता उच्च न्यायालय ने अब तक की जांच से असंतोष व्यक्त करते हुए राज्य पुलिस से इस मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने को कहा। उच्च न्यायालय ने यह भी कहा कि अगर राज्य पुलिस अपनी जांच जारी रखती है तो सबूत नष्ट होने की संभावना है। आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी डॉ पीयूष अग्रवाल ने बताया कि रायगढ़ जिले में 17 अगस्त की सुबह 6 बजे से 18 अगस्त की सुबह 6 बजे तक सभी अस्पतालों और क्लीनिकों में नियमित ओपीडी । सेवाएं बंद रहेंगी। इस दौरान कोई भी वैकल्पिक सर्जरी नहीं की जाएगी। हालांकि, आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी ताकि चिकित्सा अत्यावश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें । डॉ. अग्रवाल ने जानकारी दी कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के देशव्यापी हड़ताल का डेंटल एसोसिएशन ने भी समर्थन करते हुए ओपीडी सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, केमिस्ट एसोसिएशन, दवा प्रतिनिधि संघ, रोटरी क्लब और लायंस क्लब जैसे कई सामाजिक संस्थाओं ने भी इस हड़ताल का समर्थन किया है। हड़ताल 17 अगस्त – की सुबह 6 बजे से शुरू होगी, और शाम को कैंडल मार्च का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी समर्थन देने वाली संस्थाएं शामिल होंगी।

























LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here