Raigarh News: करोड़ों की जमीन पर डॉक्टर ने किया कब्जा…कलेक्टर से हुई शिकायत

0
58

रायगढ़ टॉप न्यूज 14 दिसंबर 2023। शहर में नजूल जमीनों पर अतिक्रमण करने का खेल लंबे समय से चल रहा है, इसमें अब कलेक्टर ने सख्त हिदायत दे दी है। इधर बड़े अतरमुड़ा और आसपास इलाकों में नजूल जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत आई है, बड़े अतरमुड़ा के पास प्राची विहार में डेढ़ हजार वर्गफीट की जमीन है, वहां पर एक डॉक्टर ने जमीन पर कब्जा कर वहां पर निर्माण किया जा रहा था। जिसकी कलेक्टर से शिकायत के बाद तहसीलदार को इसे फारवर्ड किया गया था, तहसीलदार ने पटवारी से सीमांकन कराकर जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा तो वहां बात सामने आई कि वहां पर सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर निर्माण किया जा रहा है। अब उस अतिक्रमण कार्रवाई किया जाना है, लेकिन तहसीलदार इसमें कार्रवाई नहीं किया है। राजस्व अधिकारियों का कहना हैं कि इसी इलाकें में कई जगहों में सरकारी जमीनों का अतिक्रमण की शिकायतें है, उसमें पटवारी की जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई हो रही है। वहीं अतरमुड़ा इलाकें में ही एक और जगह नजूल जमीन पर अतिक्रमण करने के मामले में एक डॉक्टर ने शिकायत किया है। पटवारी रिपोर्ट आई है कार्रवाई होगी तहसीलदार लोमस मिरी ने बताया कि बड़े अतरमुड़ा में नजूल जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत आने के बाद पटवारी को वहां भेजा गया था। वहां से रिपोर्ट आई है, नजूल जमीन पर कब्जा करने की बात सामने आई है। उसमें बेदखली की कार्रवाई की जाएगी। वही जहां जहां शिकायत आ रही है वहां पर जांच रिपोर्ट पटवारी से मंगवाई जा रही है।

कलेक्टर की हिदायत नजूल जमीनों पर अतिक्रमण ना हो, राजस्व अधिकारी ध्यान रखे
मंगलवार को टीएल बैठक में कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने निर्देश दिया हैं कि नजूल जमीन पर किसी भी तरह से नया कोई अवैध अतिक्रमण अधिकारियों को नजर रखने के लिए नहीं होना चाहिए। इस पर राजस्व कहा गया है। दरअसल प्रशासन के पास सरकार की योजनाओं और डेवलपमेंट प्लान के लिए भी जमीन नहीं बची है, कलेक्टर ने सारे तहसीलदारों को नजूल जमीनों पर अतिक्रमण मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिया है।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here