रायगढ़ टॉप न्यूज 31 जनवरी 2024 । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर ध्वनि प्रदूषण को लेकर रायगढ़ पुलिस द्वारा सख्ती बरती जा रही है । इसी क्रम में कल 30 जनवरी की रात चक्रधरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत विजयपुर दीवानमुडा के पास एक शादी पंडाल में देर रात तक डीजे बजने की शिकायत थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर को मिली । तत्काल थाना प्रभारी चक्रधरनगर अपने स्टाफ के साथ विजयपुर पहुंचे ।
जहां डीजे संचालक द्वारा डीजे बजाने की बगैर अनुमति प्राप्त किए माननीय सुप्रीम कोर्ट के शर्तों का उल्लंघन कर देर रात्रि निर्धारित ध्वनिसीमा के बाहर तीव्र ध्वनि में संगीत बजाते पाया गया जिससे आसपास के लोगों को असुविधा हो रही थी । थाना प्रभारी द्वारा डीजे संचालक अनावेदक किशोर लकड़ा पिता पौलुस लकड़ा उम्र 50 साल निवासी संजय मैदान रामभांठा थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ को नोटिस देकर अनावेदक से साउंड सिस्टम को जप्त कर थाने लाया गया । अनावेदक के विरुद्ध थाना चक्रधरनगर में धारा 15 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है । कार्यवाही में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, सहायक उप निरीक्षक नंद कुमार सारथी, प्रधान आरक्षक हेम प्रकाश सोन, आरक्षक सुशील यादव शामिल थे ।