Raigarh News : पीएम आवास निर्माण की प्रगति देखने फील्ड निरीक्षण में पहुंचे सीईओ जिला पंचायत जितेन्दर यादव

0
154

रायगढ़ टॉप न्यूज 23 दिसम्बर 2023। प्रधान मंत्री आवास योजना की प्रगति का जायजा लेने सीईओ जिला पंचायत जितेन्दर यादव फील्ड निरीक्षण में पहुंचे। उन्होंने पुसौर विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया और यहां प्रगतिरत आवास निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने हितग्रहियों से भी चर्चा की।


सीईओ यादव ने पुसौर विकासखंड के बुनगा पंचायत का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने पीएम आवास को लेकर पंचायत सचिव से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि को ऐसे जो प्रारंभ नही हुए हैं, उन्हें अगले तीन दिनों में शुरू कराएं। हितग्रहियों को जल्द योजना का लाभ मिलना चाहिए। इस दौरान उन्होंने रनभांटा, टपरदा सहित अन्य स्थानों पर भी आवास निर्माण कार्य का मुआयना किया और हितग्राहियों से बात की। स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सीईओ जनपद पुसौर श्री अभिषेक बनर्जी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी साथ रहे।

















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here