रायगढ़ टॉप न्यूज 20 जून 2023। नगर निगम महापौर श्रीमती जानकी काटजू के मुख्य आतिथ्य में आज शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामभांठा में गहन डायरिया नियत्रंण पखवाड़ा के अतर्गत जिला स्तरीय उद्घाटन किया गया। मानसून आते ही लोगों को डायरिया से बचाव के लिए जिले भर में 20 जून से 04 जुलाई 2023 तक गहन डायरिया नियत्रंण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में जन्म से 05 साल तक के बच्चों के घरों की सूची तैयार कर पुरूष स्वास्थ्य संयोजक व मितानिनों के द्वारा घर-घर भ्रमण किया जाएगा। हर घर में ओ.आर.एस., का पैकेट और जिंक की गोली बाटने के साथ घोल बनाने की विधि बताया जाएगा।
सीएमएचओ डॉ. मधुलिका सिंह ठाकुर ने बताया की अभियान के तहत ओआरएस पैकेट को घोलने से पहले खाना बनाने एवं खिलाने से पहले और मल साफ करने के बाद साबुन से हाथ धोने की 06 स्टेप से हाथों को स्वच्छ करें। दस्त के दौरान एवं दस्त के बाद मां का दूध तरल पदार्थ एवं ऊपरी आहार देना जारी रखें, जन्म से लेकर 06 माह तक के बच्चेें को सिर्फ मां का दूध ही दें। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद श्रीमती ईशा कृपा र्तिकी, नोडल अधिकारी डॉ. बी.पी. पटेल, जिला कार्यक्रम प्रबध्ंाक सुश्री रंजना पैंकरा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. काकोली पटनायक, शहरी कार्यक्रम प्रबधंक श्री पी.डी. बस्तिया तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामभांठा के ए.एन.एम., मितानिन, प्रशिक्षक तथा स्थानीय नागरिकगण उपस्थित रहें।