Raigarh News: टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत शिशु संरक्षण माह का हुआ जिला स्तरीय शुभारंभ

0
23

रायगढ़, 29 अगस्त 2023/ राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत शिशु संरक्षण माह का जिला स्तरीय शुभारंभ 29 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा में श्री शिव शर्मा द्वारा बच्चों को विटामिन ए की सिरप पिलाकर किया गया।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.बी.पी.पटेल ने बताया कि विटामिन ए का नियमित खुराक प्रत्येक छ: माह में एक बार लेने से बच्चों में रतौंधी, दस्त, श्वांस, संक्रमण बुखार तथा कुपोषण की संभावना कम हो जाती है। अत: 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन ए की सिरप तथा 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आई.एफ.ए.सिरप अवश्य पिलायें साथ ही बच्चे एवं गर्भवती माताओं को नौ जानलेवा बीमारियों तथा टेटनेस से बचाव हेतु टीके लगवायें। 29 अगस्त से 29 सितम्बर 2023 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आयोजित टीकाकरण सत्रों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर दी जाने वाली सभी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठायें।























उक्त समारोह में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस.आर.पैंकरा, एच.ई.श्री उम्मेदराम पटेल, व्ही.सी.सी.एम. श्री पंकज मिश्र, खण्ड विस्तार एवं प्रशिक्षण अधिकारी श्री विनोद एक्का, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती मंजूलता कुजूर, श्री सुनील कुमार पटेल, विकासखण्ड डाटा प्रबंधक श्री सुनीत कुजूर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के समस्त अधिकारी/कर्मचारी, मितानिन एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here