Raigarh News: शीघ्र जातिगत जनगणना कराने जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग ने सौंपा ज्ञापन

0
88

रायगढ़ टॉप न्यूज 28 सितम्बर 2023। कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग जिला रायगढ़ में ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ चोलेश्वर चंद्राकर के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के जिला अध्यक्ष संजय देवांगन व रायगढ़ जिला प्रभारी व ओबीसी कांग्रेस की प्रदेश समन्वयक तिरीथ कुमारी द्वारा एक दिवसीय धरना एवं महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम से तहसीलदार मैडम को ज्ञापन दिया गया। जिला एवं ब्लाक कार्यकारिणी सहित इस ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया है कि हम गौरवान्वित महसूस करते है की हमारी लोक तंत्रात्मक शासन व्यवस्था एवं इसे संचालित करने वाली देश की सर्वोच्च विधि हमारा ‘संविधान’, जिसकी लोक कल्याणकारी राज्य की स्थापना करने के उद्देश, सामाजिक न्याय की मंशा एवम मानवीयता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाली प्रथा के फलस्वरूप आज आजादी के 75 वर्ष बाद, देश की पिछड़ी माने जाने वाली आदिवासी समुदाय की एक महिला आज देश के सर्वोच्च प्रशासनिक पद को देश के राष्ट्रपति के रूप में शुसोभित कर रहीं है। यह देश की आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला समुदाय के लिए प्रतिष्ठा का विषय है। किंतु राजनीतिक संगठन के घटक के तौर पर देश व समाज के हित के लिए कार्य तथा चिंतन करते हुवे आज हमे यह आवश्यकता महसूस हो रही है की एक आदर्श लोकतंत्र के स्थापना हेतु समाज के प्रत्येक समुदाय के लिए सामाजिक न्याय तथा समानता के अधिकार की सुरक्षा विधि सम्मत ढंग से किया जाना आवश्यक है। ताकि न सिर्फ भारत के प्रत्येक नागरिक के अधिकारों की सुरक्षा हो सके बल्कि उसे संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों के तहत सरल, सुविधाजनक एवं आनंददायी ढंग से जीवन का उपभोग कर पाने की सुविधा हो। इन्ही तथों के मद्देनजर देश के प्रत्येक समुदाय के लोगों को समानता की परिस्थिति में लाने के लिए उनकी जनसंख्या घनत्व के अनुसार उन्हें विशेष सरकारी आरक्षण (रियायतें) तत्काल से तत्काल दिलाई जानी चाहिए जिससे की उनकी दैनीय परिस्थित में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके। इसी तरह निवेदन किया गया है कि देश की आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला शक्ति के शसक्तिकरण के उद्देश्य से संसद में पारित “महिला आरक्षण बिल” में एस. सी., एस. टी. , पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक समुदाय की महिलाओं को सामिल करते हुवे उसके समस्त बंधनकारी प्रावधानों को हटाते हुवे उसे तत्काल लागू कराया जावे। समाज के समस्त पिछड़े समुदाय के लोगों की सामाजिक आर्थिक एवम राजनीतिक उन्नति को सुनिश्चित कर देश में समता स्थापित करने हेतु विधि सम्मत आरक्षण लागू किए जाने के लिए सम्पूर्ण देश में शीघ्र अति शीघ्र “जातिगत जनगणना” कराई जावे। छत्तीसगढ़ में वर्तमान भूपेश बघेल सरकार के द्वारा क्वांटिफाएबल डाटा समिति का गठन कर प्रदेश की जनगणना कराए जाने के पश्चात प्राप्त क्वांटिफाएबल डाटा के आधार पर विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित “नवीन आरक्षण विधेयक” को शीघ्र अति शीघ्र कानूनी मान्यता प्रदाय कराई जावे।वहीं आज के कार्यक्रम जिला अध्यक्ष संजय देवांगन, रायगढ़ प्रभारी किरित कुमारी,सचिव गोविंद साहू,नारायण,अरुणा, पदमा,विजिया,अभिषेक यादव,दुर्गेश राम,शाहनवाज खान, बल्ला, विकास ठेठवार,महेश्वरी,सुनीता, एवं अन्य ओबीसी कांग्रेस के सदस्य उपस्थित थे उक्त सय की जानकारी ओबीसी कांग्रेस सचिव गोविंद साहू ने प्रेस को दी।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here