Raigarh News: मां बंजारी धाम में जिपं सीईओ जितेन्द्र यादव ने की पूजा अर्चना

0
66

रायगढ़। जिले के प्रसिद्ध माँ बंजारी धाम तराईमाल में बासंतिक नवरात्र पर्व तृतीय दिवस मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ जितेंदर यादव ने माँ बंजारी देवी की पूजा अर्चना कर रायगढ़ जिले वासियो के सुख शांति समृद्धि एवं सर्वांगीण विकास हेतु प्रार्थना कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने मुख्य मंन्दिर में पूजा अर्चना के साथ नवरात्र पूजा मण्डप, मनोकामना ज्योति कलश का दर्शन किए। मन्दिर समिति द्वारा मन्दिर परिसर में नवनिर्माण शेड निर्माण, देवी देवताओं की झांकिया,

जीर्णोद्वार, माँ बंजारी की मान्यता, दीप प्रज्वलन, भारत मानचित्र युक्त जलाशय में रंगीन मछलियों व कलाकृति नवनिर्माण, प्रसाद भंडारा अन्य संबंध में बताया गया। माँ बंजारी धाम में भव्य नव निर्माण, पानी स्वच्छ्ता, पूजा अर्चना दर्शन हेतु मन्दिर प्रबंधन द्वारा सुव्यवस्था से गदगद हुए। सभी सदस्य कार्यकर्ता सेवको को नवरात्र पर्व हर्षोल्लास से मनाने उत्साहवर्धन किया गया। अखण्ड मनोकामना ज्योति प्रज्वलित में छत्तीसगढ़, ओडिसा, म प्र, बिहार प्रान्त, विदेश, भारतवर्ष के हजारो श्रद्धालु भक्तगण द्वारा तेल व घृत मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित की गई है। मन्दिर के यज्ञाचार्य पंडित किशोर पाणिग्रही, पुजारी पंडित शिवशंकर द्विवेदी, पं सुधांशु पंडा, पं संजय शर्मा, समिति सदस्य रंगबल्लभ मालाकार, तरूणीसेन मालाकार, पंचराम, घनश्याम, पितरु, दुलेन्द्र, चिरकुट मालाकार, रोहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here