रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी की अभिनव पहल
रायगढ़ टॉप न्यूज 1 अक्टूबर 2023। रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी द्वारा आज वार्ड क्रमांक 12 व 13 में डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम के लिए दवा छिड़काव मशीन एवं मच्छर से बचाव के लिए मच्छर अगरबत्ती एवं लोगों को इससे बचाव व जागरूक करने के लिए पाम्पलेट दिया गया। वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पार्षद लक्ष्मी साहू थे। कार्यक्रम के संदर्भ में क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन अरविन्द गर्ग ने बताया कि वर्तमान में रायगढ़ में डेंगू का प्रकोप बढ़ते जा रहा है। इसकी रोकथाम के लिए क्लब द्वारा आज वार्ड क्रमांक 12 व 13 में कार्यक्रम किया गया जो कि सबसे बड़ा डेंगू प्रभावित वार्ड है। दोनों वार्ड के लिए पृथक – पृथक डेंगू की रक्षा के लिए दवा छिड़काव मशीन व लोगों की सुरक्षा हेतु मच्छर अगरबत्ती, दवा एवं पाम्पलेट जागरूक करने के लिए वितरण किया गया।
तीन सौ घरों में वितरण – – वहीं इस संबंध में प्रोग्राम चेयरमैन नरेश अग्रवाल ने बताया कि करीब तीन सौ घरों को इस बीमारी से निजात दिलाने मच्छर अगरबत्ती का वितरण किया गया है एवं लोगों को इससे जागरूक रहने का निवेदन भी किया गया है साथ ही दवा छिड़काव मशीन भी दी गई है। वहीं इस नेक पहल के लिए वरिष्ठ पार्षद लक्ष्मी साहू ने रोटरी क्लब के इस अभिनव पहल की सराहना करते हुए सभी सदस्यों को धन्यवाद संप्रेषित किए साथ ही भविष्य में भी इसी तरह सहयोग की कामना की।
इनका रहा योगदान – – इसी तरह इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी रोटेरियन सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा ।वहीं आज के इस कार्यक्रम के संचालक रोटेरियन सतीश अग्रवाल थे। कार्यक्रम के पश्चात पार्षद लक्ष्मी साहू को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इसी तरह कार्यक्रम में अध्यक्ष रोटेरियन अरविन्द गर्ग, प्रोग्राम चेयरमैन नरेश अग्रवाल, मंच संचालक सतीश अग्रवाल, संजय बेरीवाल, रवि अग्रवाल सीए, डॉ सतीश अग्रवाल, मनोज बंसल, वरिष्ठ सदस्य पृथपाल टूटेजा, संजय अग्रवाल, प्रवीण बंसल, प्रवीण गोयल ।अभिषेक अग्रवाल वरिष्ठ सदस्य कमलेश अग्रवाल, सुनील डालमिया, सुशील जिंदल का सराहनीय योगदान रहा।