रायगढ़ । जिले के जोबी पुलिस चौकी क्षेत्र में महुआ बीनने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
घटना 16 मार्च 2025 की है, जब ग्राम केवाली निवासी ठग्गू राम निषाद (42) ने चौकी जोबी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका बड़ा भाई मेघनाथ निषाद (56) और उसकी पत्नी जानकी बाई महुआ बीनने के लिए दर्रीखार गए थे। इस दौरान खडगांव निवासी धनंजय महंत उर्फ लालू (18) ने महुआ को लेकर विवाद करते हुए मेघनाथ निषाद के साथ गाली-गलौच और मारपीट की। मारपीट में मेघनाथ गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया, जिसे पुलिस की डायल 112 टीम ने खरसिया अस्पताल पहुंचाया। हालत बिगड़ने पर उसे अपेक्स हॉस्पिटल रायगढ़ रेफर किया गया, जहां 27 मार्च को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।





घटना के बाद जोबी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर ने शव का पोस्टमार्टम कराकर आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराएं (103-1 BNS) जोड़ते हुए मामला दर्ज किया। 28 मार्च को धनंजय महंत को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे रायगढ़ जिला जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन और अनुविभागीय अधिकारी खरसिया श्री प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी लक्ष्मी नारायण राठौर, प्रधान आरक्षक दशरथ लाल सिदार, आरक्षक सुरेंद्र बंसी और घनश्याम सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जोबी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया, जिससे क्षेत्र में पुलिस की तत्परता और कानून व्यवस्था की प्रभावशीलता स्पष्ट हुई।
