Raigarh News: निःशक्तजनों को मिल रही नवजीवन की खुशी… रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी की अभिनव पहल

0
28

7 राज्यों से निःशक्तजन एक नयी आश व खुशी के साथ जीवन का नव सवेरा देखने शिविर में पहुंचे
खुशी से जज्बात बयां कर रहे निःशक्तजन

रायगढ़ टॉप न्यूज 13 मार्च। समाज सेवा के क्षेत्र में सदैव अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर कामयाबी का नव इतिहास बना रही संस्था शहर के सुप्रसिद्ध रोटरी क्लब अॉफ रायगढ़ स्टील सिटी की अभिनव पहल से सभी सदस्य मिलकर इस बार पुनः समाज के दिव्यांग जनों के लिए भव्यता के साथ चार दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम हाथ एवं पैर प्रत्यारोपण शिविर के आयोजन को विगत 12 से 16 मार्च तक भव्यता दे रहे हैं। वहीं कार्यक्रम के शुभारंभ के ही दिन देश के 7 राज्यों से निःशक्तजन एक नयी आश व खुशी के साथ जीवन का नव सवेरा देखने शिविर में पहुंचे हैं। जहाँ इनका परीक्षण कर इनके लिए गुजरात से शिरकत किए योग्य चिकित्सक डॉ विनोद कुमार के मार्गदर्शन में कृत्रिम हाथ एवं पैर प्रत्यारोपण शिविर के आयोजन को भव्यता दी जा रही है।











खुशी से जज्बात बयां कर रहे निःशक्तजन
दोनों पैर से विकलांग 75 वर्षीय पीसी शंकर ने कहा कि विगत 31 साल से दुर्घटना की वजह से विकलांगता का दर्द झेल रहा था अब इस उम्र में रोटरी क्लब अॉफ रायगढ़ स्टील सिटी के नेक कार्य से मुझे नयी जिंदगी मिल रही है। क्लब के सभी सदस्यों का मैं सदैव आभारी रहूँगा। एक्सीडेंट से एक पैर से विकलांग 35 वर्षीय नित्या पटेल ने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मेरा पंजीयन हुआ और क्लब के सदस्यों की वजह से सहारा मिल रहा है। वहीं सारंगढ़ से आए तीजराम ने कहा कि क्लब के इस कार्यक्रम की जितनी सराहना की जाए कम है। गुलशन प्रधान ने कहा कि ऐसे नेक कार्य समाज में होना चाहिए। यहां आकर वास्तव में एक नई जिंदगी मिल रही है। वहीं दिव्यांग सत्यनारायण सिंह ने कहा कि क्लब के सदस्य लोग भगवान जैसे सहयोग कर रहे हैं। हम सदैव आभारी रहेंगे। इसी तरह प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश से आए निःशक्त विपिन सिंह ने कहा कि दोनों पैर करेंट लगने की वजह से खोना पड़ा। लोगों के माध्यम से जानकारी मिली कि यहां क्लब के द्वारा निःशुल्क पवित्र कार्य किया जा रहा है। यहां आकर मुझे अत्यधिक खुशी हो रही है। दोनों पैर लगने के बाद मेरी एक नई जिंदगी की शुरुआत होगी।

सभी सदस्यों का सहयोग है
क्लब के चेयरमैन विनोद बट्टीमार ने कहा कि सभी सम्मानीय सहयोगियों व क्लब के सभी सदस्यों के सकारात्मक सहयोग से इस आयोजन को किया जा रहा है। निःशक्तज भव्यता देने में जुटे सदस्य – – चार दिवसीय भव्य निःशुल्क कृत्रिम हाथ एवं पैर प्रत्यारोपण शिविर के आयोजन को भव्यता देने में रोटरी क्लब ऑफ़ रायगढ़ स्टील सिटी के अध्यक्ष संजय सोनी, चेयरमेन विनोद बट्टीमार, पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल टूटेजा, संयोजक रोटेरियन पवन नालोटिया रोटरी क्लब बिलासपुर, सचिव अतुल रतेरिया, गौरीशंकर नरेडी, रोटे अरविन्द गर्ग प्रेसिडेंट इलेक्टरोटे पवन अग्रवाल प्रेसिडेंट नॉमिनी कोचेयरमेन प्रवीण बंसल, संजय बेरीवाल, संजय अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, आकाश पुरसेठ, कमलेश अग्रवाल, संतोष टिबरेवाल, संतोष नायर, अनिल अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, विशाल सारस्वत, अनिल गोयल, अनिल एयरटेल, दिनेश अग्रवाल, सतीश चरक, विनय केडिया, संदीप बंसल, महेश अग्रवाल,अनिल गर्ग, डॉ अहर्नीश,अभिषेक अग्रवाल, मनोज बंसल, आलोक रटेरिया, लोकेश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, प्रवीण गोयल, राजेंद्र सिंह, रवि अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, टेकलाल पटेल, विवेक अग्रवाल,सहित सभी सदस्यगण जुटे हैं।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here