Raigarh news: सबसे प्राचीन हनुमान मंदिर में चल रहे अखण्ड राम सप्ताह में दर्शन हेतु पहुंचे डीआईजी रामगोपाल गर्ग

0
27
रायगढ़ टॉप न्यूज 10 अक्टूबर 2023। 131 साल से हर वर्ष 7 दिनों का अखण्ड राम सप्ताह खरसिया में आयोजित होता है जिसमे 24 घंटे सात दिनों तक लगातार मंडलियों द्वारा हजारों लोगो द्वारा राम नाम का जाप किया जाता है । आज रायगढ़ जिले के प्रथम डीआईजी रामगोपाल गर्ग ने खरसिया पहुंच कर भगवान का दर्शन किया वहीं उन्होंने युवाओं द्वारा किए जा रहे धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों की सराहना की उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
विगत हो की खरसिया का अखण्ड राम सप्ताह पूरे प्रदेश में प्रचलित है जहां दूर दूर गांव से लोग मंडली बना कर संकीर्तन करने पहुंचते है । इस वर्ष अयोध्या राम जन्म भूमि से भी मंडलियां खरसिया पहुंची है । 10 अक्टूबर मंगलवार को 108 जोड़ो द्वारा महा आरती की जाएगी वहीं 11 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे भगवान पालकी यात्रा निकाली जाएगी रात्रि 8 बजे सम्मान एवं इनाम वितरण कार्यक्रम है वहीं 12 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है ।
श्री हनुमान सेवा समिति, सियाराम सखा मंडल के युवा सदस्यों की चहुं और प्रशंसा की जा रही है।


































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here