रायगढ़, 21 मार्च2023/ संत बाबा गुरूघासी जी स्मृति शासकीय चिकित्सालय रायगढ़ में डायलिसिस यूनिट का आज शुभारंभ हुआ। वर्तमान में 2 यूनिट डायलिसिस मशीन का संचालन शुरू हुआ है। डायलिसिस यूनिट शुरू होने से रायगढ़ अंचल के किडनी मरीजों को लाभ मिलेगा। शुभारंभ अवसर पर स्व.श्री लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रायगढ़ के डीन डॉ.पी.एम.लूका, संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉ.एम.के.मिंज एवं मेडिसीन विभागाध्यक्ष डॉ.संविता अहेरवाल, सह प्राध्यापक डॉ.जितेन्द्र कुमार नायक, सहायक प्राध्यापक डॉ.नरेश पटेल, सीनियर रेसीडेंट डॉ.सीमा पटेल तथा डायलिसिस यूनिट के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।





