रायगढ़। छह मार्च की शाम का शहर के तमाम साईं भक्तों को भव्य पालकी यात्रा का बेसब्री से इंतजार था। समय पूर्व ही बूजी भवन स्थित पंचमुखी साईं बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी और साईं बाबा की विधिवत पूजा – अर्चना व जयकारे के पश्चात साईं पालकी जब श्रद्धा से निकली तो बाबा के सैकड़ों भक्तगण मधुर गीत के साथ निहाल होकर पालकी यात्रा के संग झूमने लगे।





पाँच वर्ष से हो रहा आयोजन – –
साईं बाबा के भक्तगण यह आयोजन शहर की सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए विगत चार वर्षों से बड़ी भव्यता के साथ कर रहे हैं और यह पांचवा वर्ष है। जिसमें शहर के श्रद्धालुगण बड़ी श्रद्धा से शामिल होते हैं। वहीं इस बार भी साई दीवाने के अध्यक्ष अजय सागर शिकारी के नेतृत्व में भव्य पालकी यात्रा बूजी भवन पंचमुखी सांई मंदिर से उर्दना स्थित साईं बाबा मंदिर तक आज शाम छह बजे निकाली गई। जिसमें श्रद्धा से भक्तगण शामिल हुए।
महापौर जीवर्धन ने उठायी पालकी – –
निगम महापौर जीवर्धन चौहान शाम छह बजे साईं बाबा मंदिर पहुंचे और बाबा की विधिवत पूजा अर्चना कर उन्होंने साईं बाबा से शहर की सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इसके पश्चात बाबा की पालकी उठाकर श्रद्धा से पालकी यात्रा में शामिल हुए।
पालकी यात्रा रहा आकर्षण का केंद्र – –
साईं बाबा की भव्य पालकी जीवंत झांकी, कर्मा पार्टी और डीजे में बाबा के मधुर गीतों के साथ निकाली गई जो शहरवासियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। वहीं जगह – जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर व महाआरती कर साईं बाबा की पूजा अर्चना की व साईं बाबा के जयकारे से समूचा अंचल गुंजायमान हो गया। भव्य पालकी यात्रा बूजी भवन से शहर का परिभ्रमण करते हुए उर्दना स्थित साईं बाबा मंदिर पहुंची जहां बाबा साईं की विशेष पूजा – अर्चना हुई। इसके पश्चात महाभंडारा का आयोजन किया गया। जहां सैकड़ों भक्तगण प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने। साईं बाबा की यह पालकी यात्रा शहरवासियों के लिए यादगार बना। वहीं पालकी यात्रा में पुलिस विभाग व ट्रैफिक विभाग के कर्मचारियों की भी व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने में सकारात्मक भूमिका रही।
