जन संपर्क में उमड़ रही भीड़ बदलाव का संकेत…आत्मीय स्वागत हेतु उमड़े जनसैलाब से अभुभित हुए ओपी चौधरी
रायगढ़ टॉप न्यूज 26 अक्टूबर 2023। जन संपर्क के दौरान उमड़ रही भीड़ रायगढ़ विधान सभा में बदलाव का संकेत है उक्त बाते ओपी चौधरी ने आज जन संपर्क के दौरान कही। काम करने के लिए पांच साल का समय कम नही होता। भाजपा के पंद्रह सालो में रायगढ़ में जो काम हुए वे आज मिल का पत्थर साबित हो रहे है मेडिकल कॉलेज केलो परियोजना सूरजगढ़ पुलिया केलो पुलिया एस ई सी एल पुलिया मेरिन ड्राइवर सावित्री जिंदल सेतु सहित ढेरो ऐसे कार्य है जिनका लाभ रायगढ़ की जनता को मिल रहा है। लेकिन पांच साल के दौरान कांग्रेस पांच काम नही गिना सकती। काम करने के लिए पांच साल का समय कम नही होता।
पांच साल मौका मिलने के बाद भी जनता मूल भूत समस्याओं के निदान के लिए आस लगाए बैठी है। रायगढ़ की जनता से मिल रहे अपनेपन प्यार एवम समर्थन से अभिभूत होकर ओपी चौधरी ने विश्वास दिलाते हुए कहा आम जनता की उम्मीदों पर वे खरा उतर कर दिखायेंगे। रायगढ़वासियों ने इतिहास में पहले ऐसा बदलाव नहीं देखा होगा। उनके पास रायगढ़ के विकास को लेकर विजन है।विकास के साथ साथ मूल भूत आवश्यकताओं की प्लानिंग समय रहते की जानी चाहिए। बढ़ते प्रदूषण एवम फ्लाई ऐश निपटान की समस्या से आम जनता का जीना मुहाल हो गया है। ओपी ने कहा खुली आंखों से प्रदूषण देखा जा सकता है। सत्ता से जुड़े विधायक इन समस्याओं के निदान के लिए किए गए प्रयासों के बारे में विधान सभा में सवाल किए जाने का दावा करते है लेकिन विधान सभा में सवाल उठाया जाना समस्याओं को समाधान नहीं बल्कि समय रहते आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए थे जो नही उठाए गए। ओपी ने कहा स्थानीय विधायक के पास अपने विकास कार्य गिनाने के लिए नही है इसलिए वे बाहरी प्रत्याशी का मिथ्या आरोप लगा रहे है। उनका निवास स्थान बरमकेला थाना के तहत आता है जबकि उनका निवास स्थान कोतरा रोड थाना क्षेत्र के तहत आता है। सत्तीगुड़ी चौक स्थित भरत कूप मंदिर में भगवान भोलेनाथ के श्री चरणों में मत्था टेककर पूजा – अर्चना कर जन संपर्क की शुरुवात की। यहां मौजूद लोगो ने ढ़ोल नगाड़े,बजाकर आतिशबाजी के साथ आत्मीय स्वागत किया । संपर्क के दौरान ओपी ने बड़े बुजर्गो माताओं का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। श्री चौधरी ने बड़ी ही आत्मीयता से मुलाकात की। घर घर जन संपर्क के दौरान उनकी आरती उतारी गई एवम पुश्व वर्षा की है।युवतियों व महिलाओं में ओपी चौधरी को लेकर अपार उत्साह रहा। बैकुंठ पुर स्थित भाजपा युवा नेता मंजूल दीक्षित के आवास के समक्ष सैकड़ों लोगों ने ऐतिहासिक एवं यादगार स्वागत किया। डिग्री लाल साहू अध्यक्ष, मनोज शर्मा, सुमित शर्मा महामंत्री के सानिध्य मे सत्तीगुड़ी चौक वार्ड, बैकुंठपुर, बोधराम किराना दुकान के पास, दिनेश शर्मा पूर्व पार्षद, दशरथ पान ठेला से बावली कुआं रोड, धांगाडीपा शीतला मंदिर भुज बधान तालाब, अशोक पार्षद, शिवम विहार कालोनी, पंच मुखी हनुमान मन्दिर दूध डेयरी, सेत कुमारी चौधरी का घर से गली 3 से गली 2, दुर्गा मंदीर गली 1 नंबर व राम बाग, दशरथ पान ठेला,होते हुए सत्ती गुड़ी चौक पहुँचे। इस दौरान जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल,जिला उपाध्यक्ष विकास केड़िया वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश जैन, गुरुपाल भल्ला, सुभाष पांडेय, गौतम अग्रवाल, दिबेश सोलंकी, राकेश शर्मा, अमित शर्मा, सुरेंद्र पांडेय, कृष्णा केशरवानी, ज्ञानू गौतम, संजय बेरीवाल पल्लू, श्रीमती शोभा शर्मा, शिव कुमारी साहू, बीना चौहथा, मीनाक्षी मेहर सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही जगह जगह ओपी का आत्मीय स्वागत करने जनसैलाब उमड़ रहा है।
महामंत्री सुमीत शर्मा ने ओपी की रंगोली बनाई
कोतरा रोड में जन संपर्क के दौरान सुमीत शर्मा द्वारा बनाई ओपी चौधरी की रंगोली ने आम जनता का ध्यान बरबस ही खींचा। इस रंगोली में सुमीत ने ओपी को रायगढ़ का भावी विधायक बताया।
पूर्व कलेक्टर की शालीनता ने नेताओ को पीछे छोड़ा
ओपी चौधरी जिस अंदाज से बड़े बुजुर्गो युवाओं महिलाओ बच्चो से मिल रहे वह सबको भा रहा है। वे जहां भी जाते है वरिष्ठ जनों को पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे।पूर्व कलेक्टर के मिलने के इस अंदाज और शालीनता ने नेताओ को भी पीछे छोड़ दिया। उनके साथ सेल्फी खिंचाने की होड़ मची हुई है।