Raigarh News: चुनाव के बाद हर पंचायतों में  एक करोड़ के विकास कार्य- ओपी चौधरी

0
51
जामगाँव क्षेत्र में धुंआ धार जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रवेश का सिलसिला जारी
रायगढ़ टॉप न्यूज 20 अक्टूबर 2023। जामगांव क्षेत्र में मां समलेश्वरी का आशीर्वाद ले जन संपर्क के दौरान भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी ओपी चौधरी ने कहा पांच सालो मे किसी पंचायत में कोई विकास कार्य नही हुए सब कुछ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। विधान सभा चुनाव के बाद शेष एक वर्ष में हर पंचायत में एक करोड़ के विकास कार्य कराने का ठोस वादा ओपी चौधरी ने किया। जन संपर्क के दौरान ओपी के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर क्षेत्र के रिटायर्ड शिक्षक कांग्रेसी नेता व्यपारी युवा भाजपा प्रवेश कर रायगढ़ में विकास में अपनी सहभागिता दर्ज कराना चाहते है। भाजपा की सरकार  बनने पर  पंचायतों के शेष एक वर्ष के कार्यकाल पंचायतों में  एक करोड़ के विकास कार्य करवाने के वादे से  पंचायत जन प्रतिनिधियों की आंखों में चमक आ गई। ग्राम मनुवापाली में ओपी ने डबल इंजन की सरकार का लाभ बताते हुए कहा केंद्र की सरकार ने छत्तीसगढ़ के गरीबों को मकान मालिक बनाने के लिए पैसा भेजा लेकिन राज्य की सरकार ने इसमें रोड़ा लगा दिया। कांग्रेस के दोष पूर्ण निर्णय से वंचित 16 लाख गरीब परिवारों के आवास संबंधी फाइलो पर भाजपा सरकार बनते ही हस्ताक्षर करेगी। भाजपा का मुख्ममंत्री कुर्सी में बाद में बैठेगा पहले गरीबों के आवास को फाइलों में हस्ताक्षर करेगा। क्षेत्र के खेत पानी के लिए प्यासे रहे लेकिन सरकार खेतो को पानी नही दे पाई हमारी सरकार बनते ही सपनई नाला डेम से किसानों के खेतो को प्राथमिकता से पानी दिया जाएगा। कांग्रेस ने किसानो को ठगने का काम किया है। आज क्षेत्र में धान के फसल इसलिए दुगुनी हो रही है कि इस क्षेत्र में केलो डेम बनाने का काम भाजपा की सरकार ने  किया जबकि कांग्रेस की सरकारें केवल नारियल फोड़कर घोषणा करती रही।  पूर्वांचल में जनसम्पर्क के दौरान आज कोलई बहाल मनुआ पाली भुइया पाली कोयलंगा बेहर पाली छुहीपाली जामगा बस्ती नवापारा धरमपूर कुकुरदा लोईग में  मंडल प्रभारी उपाध्यक्ष कौशलेश मिश्रा भाजपा लोइंग मंडल अध्यक्ष सुकलाल चौहान महामंत्री भाजपा मंडल महामंत्री आशुतोष गुप्ता जयंत किशोर प्रधान के साथ साथ वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश जैन, नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी,भाजयुमो शहर महामंत्री सूरज शर्मा,विजय मिश्रा,राजेश अग्रवाल,मुरारी अग्रवाल,युनुस खान,उमेश अग्रवाल महापल्ली,ललाट गुप्ता,मनोज प्रधान,ज्ञान सागर जेना,करुणा सागर बेहरा,नरेश जेना,अनादि गुप्ता,तुषार जेना,
माधुरी साव,लक्ष्मी पटेल,प्रफुल्ल गुप्ता, पदुम पटेल,नेमलाल पटेल,चतुर्भुज राणा,छबि पटेल,प्रदीप,परेश महराज, सहित भाजपा से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ओपी के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर शिक्षक व्यापारी कांग्रेसी कर रहे भाजपा प्रवेश
जामगाँव क्षेत्र में जन संपर्क के दौरान ओपी के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर भाजपा प्रवेश का सिल सिला जारी रही है।युवा व्यापारी सेवा निवृत शिक्षक कांग्रेसी सभी ओपी की कार्यशैली से प्रभावित होकर भाजपा प्रवेश कर रायगढ़ के विकास में अपनी भूमिका दर्ज कराना चाहते है। इस क्रम में आज ग्राम मनुवापाली निवासी सेवा निवृत शिक्षक दीनबंधु प्रधान,ग्राम कोयलांगा निवासी कांग्रेसी नेता गोपाल, अमीन गुप्ता,अरविंद साहू, पंचानन चौहान, रामो भोय,बेलाल सिदार,लक्ष्मण भोई ने भाजपा प्रवेश किया।


































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here