Raigarh News: मांड नदी के ब्रिज में प्रतिबंध में बावजूद ट्रक और ट्रेलर की एंट्री, 5 किलोमीटर का लगा लंबा जाम

0
302

 

रायगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग 216 में मांड उच्च स्तरीय ब्रिज में पुलिस और नेशनल हाईवे की मॉनिटरिंग नहीं होने की वजह से सारे बड़े वाहन ट्रक और ट्रेलर जैसी गाड़ियां प्रतिबंध लगने के बाद भी चलाई जा रही है। इसकी वजह से वहां पर ढ़ाई से तीन घंटे का लंबा जाम लग जा रहा है, बुधवार को मांड नदी के दोनों छोर में लंबा जाम लग गया। जाम में करीब 5 से ज्यादा एम्बुलेंस भी फंस गए। 5 से अधिक किलोमीटर की सड़क में जाम की स्थिति थी।













 

बुधवार को क्रिसमस की छुट्टी होने की वजह से काफी संख्या में श्रद्धालु चन्द्रपुर चंद्रहासिनी मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे हुए थे, इसकी वजह से और लंबा जाम लगा हुआ था। इसी बीच मांड नदी में तीन ट्रक और ट्रेलरों ने प्रतिबंध के बावजूद गाड़ियां घूसा दी। इसकी वजह से ट्रैफिक और ज्यादा अव्यवस्थित हो

लिए सिर्फ जगह है, क्योकि ब्रिज के ऊपर मरम्मत का काम चल रहा है, लेकिन पुलिस अफसरों और कर्मचारियों की उदासिनता की वजह से ट्रक और ट्रेलर भी इसी सड़क आ जा रहे हैं। मांड नदी में ब्रिज का मरम्मत कार्य के चलते इस ब्रिज में परिचालित होने वाली भारी गई, जाम और लंबी हो गई। वहां पर चारपहिया वाहनों की जाने के

वाहनों का ट्रैफिक 4 जनवरी को भारी वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। उस ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्ग को रायगढ़ से सराईपाली व्हाया कोड़ातराई-पुसौर-सरिया-बरमकेला- दानसरा होते हुए परिचालित किए जाने हेतु आदेशित किया गया है। लेकिन वहां पर ट्रैफिक डायवर्ट करने के लिए ना तो कोई पुलिस के ट्रैफिक जवान है या कोड़ातराई में कोई बोर्ड लगाया गया है, जहां पर बड़े वाहनों को पता चल सके कि गाड़ियां मांड नदी में ना जाते हुए पुसौर, सूरजपुर होते हुए जाना है, इन सबकी वजह से ट्रैफिक का लंबा जाम लग रहा है, वहां पर मौके पर भी किसी तरह का कोई जवान मौजूद नहीं है। इन सबकी परेशानी आम लोगों को उठानी पड़ रही है।
सक्ती में अफसर ध्यान दे तो सुधरेगी व्यवस्था

दरअसल मांड नदी में जहां पर यह निर्माण हो रहा है, उसमें ट्रैफिक को प्रतिबंध लगाने के लिए कलेक्टर रायगढ़ ने आदेश जारी किया है। लेकिन मांड नदी में जहां पर यह ट्रैफिक जाम लग रहा है, वह इलाका सक्ती जिले क्षेत्र में आता है। रायगढ़ एएसपी आकाश मरकाम ने बताया कि मांड नदी का अधिकांश क्षेत्र सक्ती जिले के क्षेत्र में आता है। वहां पर यदि पुलिस कर्मचारी ध्यान दे तो यह परेशानी दूर हो सकती है, मरकाम ने बताया कि इस संबंध में सक्ती जिले के भी पुलिस अफसरों से बातचीत की जाएगी।

हमने पत्र भेजा है, पुलिस मिलना जरुरी

नेशनल हाईवे के एसडीओ महेश गुप्ता ने बताया कि मांड नदी में मरम्मत करने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है। रायगढ़ के जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया था, इस संबंध में हमने सक्ती पुलिस और प्रशासन को भी पत्र को भेजा है। लेकिन पुलिस से जो सहयोग मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रहा है। जब पुलिस जवान तैनात नहीं होंगे वहां इंतजाम ठीक नहीं हो सकेगा। 15 दिनों के लिए वहां पर प्रतिबंध लगाया गया है।

 





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here