रायगढ़ टॉप न्यूज 31 जनवरी 2023। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन तथा एएसपी (IUCAW) डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद भैया के मार्गदर्शन पर महिला रक्षा टीम द्वारा आज कार्मेल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जाकर स्कूली छात्राओं को यौन अपराध, साइबर अपराध एवं साइबर अपराध से बचने के उपाय, यातायात नियमों की जानकारी देकर उनका पालन करने प्रेरित किया गया ।
रक्षा टीम प्रभारी एएसआई मंजु मिश्रा ने छात्राओं को बेटियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन द्वारा ‘हमर बेटी- हमर मान‘ अभियान प्रारंभ किये जाने की जानकारी दी और बताई कि इस अभियान के तहत कर पुलिस अधिकारी स्थानीय स्कूल, कॉलेजों में जाकर अपराध और अपराधों से बचाव की जानकारी दिया जा रहा है । रक्षा टीम प्रभारी ने छात्राओं को नाबालिगों को प्राप्त क़ानूनी अधिकार, छेड़खानी, यौन शोषण, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया क्राइम से बचाव के संबंध में आवश्यक जानकारी देकर यौन घटनाओं या छिंटाकशी पर चुप्पी ना साध कर मामलों की शिकायत परिवारजानों और पुलिस में किये जाने प्रोत्साहित किया गया । कार्यक्रम में छात्राओं को बहुउपयोगी अभिव्यक्ति ऐप की विस्तार से जानकारी देकर ऐप को घर के मोबाइल पर इंस्टाल करने की सलाह दी । छात्राओं को हेल्प लाइन नंबर 112 की जानकारी देकर सेल्फ डिफेंस के टिप्स बताया गया । कार्यक्रम में स्कूल के टीचर्स, महिला रक्षा पुलिस टीम के सदस्यगण और काफी संख्या में उत्साहित छात्राएं भाग ली ।