रायगढ़। रायगढ़ वन मंडल के जंगलों में विचरण करने वाले एक भालू का खेत में संदिग्ध अवस्था में शव मिलने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक रायगढ़ वन मंडल के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवगढ़ में कल दोपहर एक खेत में भालू का शव मिलने से आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। इस मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।






वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मृत भालू की उम्र करीब दो साल के आसपास है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक आने से नर भालू की मौत होने की बात कही जा रही है। बहरहाल रायगढ़ जिले के जंगलों में विचरण करने वाले हाथियों की एक के बाद एक मौत के बाद अब एक नर भालू की मौत हो जाने से वन विभाग में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
