Raigarh News: खम्हार पाकुट डैम में डूबे युवक की मिली लाश, तीन दिन पहले दोस्त के साथ मछली पकडने गया था तब से था लापता

0
72

रायगढ़ टॉप न्यूज 30 मई 2023। रायगढ़ जिले के लैलूंगा में खमहार पाकुट जलाशय में मछली पकड़ने गए युवक की आखिरकार लाश मिली। युवक पिछले तीन दिनों से लापता था। मंगलवार की सुबह डेम के किनारे युवक का शव तैरता हुआ मिला। पुलिस पिछले तीन दिनों से युवक को तलाश रही थी। युवक के डूबने की आशंका पर बांध में गोताखोरों की टीम भी युवक को तलाश रही थी। मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों को डेम में शव तैरता हुआ नजर आया जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। मृतक का नाम संदीप लकड़ा निवासी ग्राम जमाबहार है और उसकी उम्र तकरीबन 17 वर्ष थी।

बताया जाता है कि तीन दिन पहले वह अपने दोस्त के साथ डेम में मछली पकडने गया था दोनों डैम में मछली मार रहे थे। इसी दौरान अचानक से मौसम बदल गया। तेज आंधी-तूफान चलने लगा। जिसके बाद नाव पलट गई थी और दोनों डूब रहे थे। हालांकि एक युवक ने तैरकर अपनी जान बचा ली थी। वहीं उसके बाद से वह लापता था। डेम के किनारे युवक का कपडा मिला था जिससे परिजनों ने डेम में डूबने की आशंका जाहिर की थी। आज सुबह युवक का शव मिला। पुलिस ने शव को पीएम के लिए रवाना किया है।

















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here