Raigarh News: मांड नदी में 12 साल की बच्ची की मिली लाश, कोतरा रोड़ पुलिस जांच में जुटी

0
70

रायगढ़ टॉप न्यूज 9 जुलाई। मांड नदी किनारे एक अज्ञात युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली है। घटना की सूचना मिलते ही कोतरा रोड़ पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए मामले की जांच में जुट गई है। मामला कोतरा रोड़ थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतरा रोड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम तारापुर में रविवार की सुबह साढ़े 8 बजे कोतरा रोड़ पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी कि नदी किनारे झाड़ियों में एक अज्ञात युवती की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि नदी में लकड़ी इकट्ठा कर रहे एक ग्रामीण ने सर्वप्रथम यह शव देखा और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।

युवती की लाश मिलने की जानकारी मिलते ही कोतरा रोड़ थाना प्रभारी एवं आईपीएस अधिकार उदित पुष्कर अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। जहां उनका घटना स्थल से निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए युवती की शिनाख्त में जुट गए है। उन्होंने कहा कि युवती की उम्र करीब 10 से 12 साल है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस मामले का खुलासा हो सकता है। युवती की शिनाख्त के लिये उपर क्षेत्र जहां से मांड नदी निकलती है जैसे खरसिया, छाल, ऐडु के आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here