झगड़ा विवाद के बाद पति ने मां बेटी को जिंदा जलाया फिर खुद लगा ली फांसी
घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कमतरा गांव का मामला, पुलिस मामले की जांच में जुटी
रायगढ़ टॉप न्यूज 10 जनवरी। जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में झगड़ा विवाद के बाद पति ने अपनी पत्नी व बच्ची को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया फिर खुद भी फांसी के फंदे फर झुल कर अपनी जान दे दी। शुक्रवार की सुबह घरघोड़ा के ग्राम कमतरा में उस समय सनसनी फैल गई जब एक मकान में मां बेटी के अलावा घर से कुछ दूरी पर ही एक पुरूष की फांसी पर लटकती लाश मिली। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को पीएम के लिये अस्पताल भेजते हुए आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार घरघोड़ा ब्लाक के ग्राम कमतरा में रहने वाला सुरेश गुप्ता का शव गांव में ही अपने घर के पास पेड पर फांसी पर लटकता हुआ मिला। वहां उसका घर पूरी तरह जला हुआ था जिसमें उसकी पत्नी चांदनी गुप्ता, बेटी आकांक्षा गुप्ता की जली हुई लाश बरामद की गई।
इस घटना की पुष्टि करते हुए एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था जिसे बाद पति ने पत्नी और बच्ची पर पेट्रोल डाल आग लगा दी जिससे दोनों की मौत हो गई जिसके बाद उसने फांसी लगा कर अपनी भी जान दे दी।