Raigarh News: माँ कात्यायनी देवी का दादी समिति ने किया श्रृंगार, हाभंडारा में प्रसाद ग्रहण करने पहुँच रहे श्रद्धालु

0
95

 

रायगढ़।  शहर के सभी माता मंदिरों में अखंड दीप प्रज्वलित कर माता भवानी के प्रतिदिन अलग – अलग स्वरूप की वैदिक विधि से पूजा अर्चना की जा रही है। वहीं आज चैत्र नवरात्रि के छठवें दिन देवी के कात्यायनी स्वरूप की पूजा की जाती है। जिन्हें महिषासुर मर्दनी के नाम से भी जाना जाता है। मान्यता है कि देवी कात्यायनी की पूजा-अर्चना से साधक को शत्रुओं पर विजय मिलती है व मनोकामनाएं पूरी होती है। शहर की धार्मिक दादी सेवा समिति की श्रद्धालु सदस्यों ने आज कार्यक्रम संयोजिका आशा – सुनील के मार्गदर्शन में बूढ़ी माई मंदिर में माता का श्रृंगार पूजा विधि विधान से कीं और माता कात्यायनी को भोग अर्पित कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किए।













श्रद्धा का महाभंडारा – – बूढ़ी माई मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्रि के पहले ही दिन से दादी सेवा समिति की पहल से प्रतिदिन सुबह से दोपहर तक महाभंडारा का आयोजन किया जा रहा है। वहीं आज छठवें दिन माता कात्यायनी स्वरूप की पूजा – अर्चना करने के बाद महाभंडारा का शुभारंभ शहर के गणमान्य नागरिक संतोष अग्रवाल साकेत चेयरमेन नागरिक सहकारी बैंक, होटल तुलसी विनय अग्रवाल, होटल गणगौर मनीष – पूजा, श्रीमती संतोष बंसल अनूप रोड़ कैरियर, कौशिल्या अग्रवाल रायगढ़ इस्पात सहित अनेक विशिष्टगणों की उपस्थिति में महाभंडारा का शुभारंभ किया। वहीं दादी समिति की सभी सदस्यों ने अतिथियों को तिलक लगाकर व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया व परिसर माता के जयकारे से गुंजायमान हो गया।

सैकड़ों श्रद्धालुओं की लगी कतारें – – दादी समिति के महाभंडारा में आज छठवें दिन भी सुबह 10.30 बजे से दोपहर दो बजे तक माता का प्रसाद ग्रहण करने दूर – दराज से दर्शन पूजन करने आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माता जगतजननी के महाभंडारा में प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बनें। वहीं सभी श्रद्धालुगण व आमंत्रित अतिथिगण दादी सेवा समिति के धार्मिक इस पहल की हृदय से सराहना कर समिति के सभी सदस्यों को बधाई दे रहे हैं।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here