Raigarh News: दादी करवाले सिंधारा, सावन के रह गए दिन चार…दादी मंदिर में दादी सिंधारा पूजा – उत्सव की रही धूम

0
30

रायगढ़ टॉप न्यूज 12 अगस्त 2023। शहर की धार्मिक व सामाजिक संस्था दादी सेवा समिति की श्रद्धालु महिलाएं विगत दस वर्षों से सावन के पवित्र महीना में गांधी गंज स्थित दादी मंदिर में बड़ी भव्यता के साथ तीज महोत्सव का आयोजन करते आ रही हैं। धार्मिक इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी श्रद्धालुओं ने मंदिर में भव्यता के साथ दादी सिंधारा पूजा का कार्यक्रम किया।


विधिवत हुई पूजा – अर्चना – 























समिति की श्रद्धालु महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सज – धजकर कर दादी माता के मंदिर पहुंची। सर्वप्रथम सभी ने सर्वप्रथम पूजा – अर्चना की। इसके पश्चात माता के हाथों में मेंहदी लगाकर सोलह श्रृंगार किया गया। इसके बाद सुहाग के सभी सामानों व भोग को उनके श्री चरणों में उन्होंने अर्पित की व दादी के जयकारे से समूचा मंदिर परिसर गुंजित हो गया।

मधुर भजन का आयोजन – –

समिति की सक्रिय सदस्य आशा अग्रवाल टाइटन ने बताया कि जिले की प्रसिद्ध भजन गायिका रचिता अग्रवाल ने दादी माता के अनेक मधुर भजन सुनाकर सभी के मन को मुग्ध कीं। वहीं सिंधारा उत्सव की खुशी मंदिर परिसर में देखने को मिली समिति की सभी महिला श्रद्धालु सिंधारा पूजा अर्चना उत्सव मनाने के बाद जमकर दादी माता के मधुर भजनों के साथ थिरकीं और एक दूजे को उत्सव की बधाई दीं। इसके पश्चात हाई टी जलेबी, तीन चार तरह के पकौड़े, पेड़ा केक , कॉफी व चाय की व्यवस्था की गई थी लजीज इन व्यंजनों का सभी सदस्यों ने आनंद लिया।वहीं धार्मिक इस आयोजन को सफल बनाने में समिति की अध्यक्ष श्रीमती ललिता अग्रवाल,सचिव ममता – कमल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती ममता भालोटिया,सक्रिय सदस्य आशा अग्रवाल टाइटन, सहित सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here