Raigarh News: महाशिव पुराण कथा सुनने उमड़ रही भक्तों की भीड़…पवित्र श्रावण माह में बैजनाथ मोदी नगर में बह रही भक्ति की बयार

0
34

रायगढ़ टॉप न्यूज 10 अगस्त 2023।  शहर के विनोबा नगर स्थित बैजनाथ मोदी नगर हाउसिंग बोर्ड कालोनी कैलाशपति धाम शिव मंदिर परिसर में पिछले चार दिनों से चल रहे महाशिव पुराण कथा सुनने भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। मोदी नगर के अलावा आसपास विनोबा नगर, बोईरदादर, विजयपुर, मालीडिपा सहित विभिन्न मोहल्लों से बड़ी संख्या में लोग कथा सुनने के लिये पहुंच रहे हैं। शाम के समय यहां व्यासपीठ पर विराजमान पं. मोहन कृष्ण तिवारी के मुखारबिंद से शिव भक्त कथा का श्रवण कर रहे हैं। कथा के दौरान संगीतमय भजनों का भरपूर आनंद लेते हुए श्रोता भक्तों को जमकर झुमते हुए भी देखा जा सकता है।

हाउसिंग बोर्ड कालोनी वार्ड नं. 24 बैजनाथ मोदी नगर में चल रहे संगीतमय महाशिव पुराण कथा कार्यक्रम के दौरान कथा व्यास पंडित तिवारी ने कल की कथा प्रसंग में कहा कि अधम से अधम व्यक्ति भी भगवान भोलेनाथ की कृपा से कुबेर की पदवी प्राप्त कर सकता है।
महाराज ने आगे नारद जी के प्रसंग में नारद जी का मोह कैसे भंग हुआ वो बताया। आगे महाराज जी ने सती माता का प्रसार सुनाया। श्रावण में बाबा इस बार 2 माह के लिए धरा धाम में सब अभिलाषा की पूर्ति, सभी का वरदान पूर्ण करने हेतु अधिक श्रावण मास के रूप में विराजमान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिव महापुराण की महिमा है कि जो एक बार शिव महापुराण एक बार सुन लेता है उसे यम लोक की यत्नौ से मुक्ति मिल जाती है। आगे महाराज श्री ने शिव महापुराण की महिमा बताई सृष्टि का वर्णन नारद जी का मोह भंग एवं सती जी का प्रगट्या लेते हुए कैसे अपने प्राण अपने सभी पापों से मुक्त हो कारा शिव स्वरूप होकर शिव धाम का कैसे प्राप्त कर सकते हैं उसे विस्तृत पूर्वक सुनाया।























आज निकलेगी शिव बारात, होगा विवाह
बैजनाथ मोदी नगर में आयोजित महाशिव पुराण कथा के पांचवे दिन भगवान शिव पार्वती का विवाह संपन्न होगा। शुक्रवार की शाम के समय बाजे गाजे के साथ भगवान शिव की बारात निकलेगी। इस दौरान कालोनी के बच्चों के द्वारा भगवान भोलेनाथ, पार्वती आदि की मनमोहक झांकी भी निकाली जाएगी। इसकी तैयारियां कालोनी वासियों द्वारा पूरे उत्साह के साथ की गई है। पहली बार होनें जा रहे इस कार्यक्रम को लेकर पूरे कालोनी वासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here