Raigarh News: अघोर गुरु पीठ बनोरा में गुरु दर्शन हेतु उमड़ी भीड़, ग्राम बनोरा बना अघोर पंथियों का गवाह

0
39

रायगढ़ टॉप न्यूज 3 जुलाई । अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बाबा प्रियदर्शी राम जी के चरण रज पाने प्रातः से ही गुरु भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्राम बनोरा आज हजारों अघिरपंथियो का गवाह बना ।ओडिसा,बिहार,उत्तर प्रदेश,झारखंड पश्चिम बंगाल महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, दिल्ली,राज्यो के कोलकाता रेणुकूट वाराणसी सिंगरौली हाजीपुर रांची पटना आदर गढ़वा बोकारो जिले एवम छत्तीसगढ़ के जशपुर कोरिया कोरबा बिलासपुर जांजगीर चांपा मुंगेली शक्ति सारंगढ़ बिलाईगढ़ बलोदा बाजार अंबिकापुर रायपुर राजनांदगांव दुर्ग कबीरधाम बालोद खैरागढ़ गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से आए भक्तो ने कतार बद्ध होकर अपने आध्यात्मिक गुरु बाबा प्रियदर्शी राम जी के दर्शन का लाभ लिया l























गुरु पूर्णिमा गुरु शिष्य की परंपरा का महोत्सव माना जाता है और यह अघोर पंथियों के जीवन में विशेष महत्व रखता है l स्थापना दिवस अघोरेश्वर जन्मोत्सव महानिर्वाण दिवस सहित शारदीय व चैत्र नवरात्र के दौरान विशेष आयोजनो के अलावा विशेष रूप से गुरु पूर्णिमा में देश के कई राज्यो एवम छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों से भक्त गुरु दर्शन के लिए आते है। आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 6.30 बजे श्री गणेश पीठ में शक्ति ध्वज पूजन व सफल योनी का पाठ, प्रातः 7 बजे पूज्य औघड़ संत प्रियदर्शीरामजी द्वारा श्री गुरुचरण पादुका पूजन एवं हवन, प्रातः 8 बजे सामूहिक आरती एवं प्रातः 8.30 बजे सामूहिक गुरुगीता का पाठ हुआ उसके बाद प्रातः 9 बजे से मध्यान्ह 12.30 बजे तक श्री गुरु दर्शन एवम मध्यान्ह 12.30 से 3.30 बजे तक सामूहिक प्रसाद वितरण का आयोजन संपन्न हुआ। अपराहन 4.30 बजे से श्री गुरूदेव का आशीर्वचन हुआ जिसमे हजारों की संख्या में उपस्थिति रही। अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा रहा।

 

ट्रस्ट प्रबंधन ने आज गुरु पूर्णिमा आयोजन के महोत्सव के मद्देनजर वाहन पार्किंग आगमन निकासी हेतु बेरीकेट्स लगाकर विशेष प्रबंध किया था ताकि ट्रेफिक जाम होने की वजह से भक्तो को परेशानी का सामना नही करना पड़े।पुलिस प्रशासन विद्युत विभाग नगर निगम डभरा के कार्यकर्ताओ समेत सहित ग्राम वासियों के सहयोग से चाक चौबंद व्यवस्था की गई। प्रवेश द्वार में पुलिस प्रशासन द्वारा कैंप लगाया गया था। प्रातः काल से आशीर्वचन के पूर्व तक बाबा प्रियदर्शी राम ने शिष्यों को दर्शन दिए उनके बाद जीवन के आध्यात्मिक मूल्यों से जुड़े विषयों पर आशीर्वचन दिया l बाबा प्रियदर्शी के आशीर्वचन सामाजिक बदलाव का माध्यम बन रहे है l राजनैतिक दल सामाजिक संस्थाएं सत्ता धारी दल के विधायक विपक्षी दलों के नेता धार्मिक संस्थाओं के प्रमुख सहित उद्योगपति सरकारी कर्मचारी मीडिया से जुड़े भक्त गण भी गुरु दर्शन के लिए बनोरा आश्रम में मौजूद रहे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here