रायगढ़। सहारा मामले में गिरफ्तार अमृत लाल श्रीवास की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए विशेष न्यायालय के न्यायाधीश अरविंद कुमार सिन्हा ने जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। इस मामले में याचिकाकर्ता अमृतलाल श्रीवास की ओर से अधिवक्ता ने अपनी तरफ से कई तर्क दिये मगर विशेष न्यायाधीश ने उन्हें खारिज करते हुए जमानत याचिका पर विचार करने से इंकार कर दिया।
गौरतलब रहे कि सहारा के मामले में पिछले कई माह से जमीन की लडाई लडने वाले सामाजिक कार्यकर्ता नरेश कंकरवाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन और आंदोलन किये जिसके चलते सहारा से जुड़े एजेंटों व अधिकारियों की गिरफ्तारी संभव हो सकी थी। अब इस मामले में अदालत की ओर से जमानत याचिका खारिज होनें के बाद निवेशकों को आशिंक राहत मिली है।





