रेमड्स शोरुम के संचालक गंदा पानी सड़क में छोड़ा, पार्षद पति के साथ विवाद के बाद मारपीट गाली गलौज हुई।
रायगढ़ टॉप न्यूज 12 दिसंबर 2023। शहर के ढिमरापुर रोड में शोरूम संचालक ने पार्षद प्रतिनिधि को जातिगत गाली-गलौज देने के मामले में एफआईआर किया गया है। पार्षद प्रतिनिधि खोलू सारथी ने एक व्यापारी पर यह आरोप लगाया है, मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल, कोतवाली में की गई शिकायत में पार्षद प्रतिनिधि खोलू सारथी ने एक व्यापारी पर आरोप लगाया है। मामला सड़क पर गंदा पानी छोड़ने से जुड़ा है। कुम्हार पारा के राजा हार्डवेयर संचालक ने वार्ड नंबर 5 बापू नगर के पार्षद प्रतिनिधि खोलू सारथी को फोन पर शिकायत की कि सुनील केडिया रोड पर गंदा पानी छोड़ रहा है। रविवार की घटना बताई जा रही है, इस घटना में काफी ज्यादा रेमण्ड शोरुम के संचालक सुनील केडिया और उसके पुत्र द्वारा गाली गलौज करने के साथ ही मारपीट की गई। जिसमें कोतवाली पुलिस ने केडिया के खिलाफ 506,294,34 के तहत एफआईआर दर्ज किया है।
नगर निगम ने दिया था नोटिस- हार्डवेयर संचालक की शिकायत के बाद पार्षद प्रतिनिधि खोलू सारथी ने सुनील केडिया को गंदे पानी को रोड में डालने से मना किया तो बात बढ़ गई। नगर निगम ने भी सुनील को इसके लिए नोटिस दिया गया है। इसके बाद भी रोड पर गंदा पानी छोड़ा जा रहा था।
जान से मारने की दी धमकी- पार्षद प्रतिनिधि खोलू का आरोप है कि बहस बढ़ गई तो सुनील केडिया और बेटे ने जातिसूचक गालियां देनी शुरू कर दी। दोबारा आपत्ति करने पर जान से मारने की भी धमकी दी। कई लोगों ने इस घटना को देखा है। इस मामले की शिकायत खोलू सारथी ने कोतवाली में की सारथी की शिकायत पर पुलिस ने अपराध पंजींबद्ध किया गया है।