Raigarh News: नांलदा परिसर का कैफेटेरिया बनाने निगम का चला बुलडोजर

0
306

देवांगन धर्माशाला के पीछे केलो नदी के किनारे 4 से 5 घरों को ढहाया
सुबह 5 बजे जेसीबी लेकर पहुंच गया निगम अमला
एसडीएम, तहसीलदार, एएसपी, सीएसपी पहुंचे थे मौके पर

रायगढ़ टॉप न्यूज 08 नवंबर । रायगढ़ में केलो नदी के किनारे नांलदा परिसर का कैफेटेरिया बनाया जाना है। जिसके चलते आज तड़के 5 बजे नगर निगम की टीम अवैध कब्जा हटाने के लिए पहुंच गए और करीब 4 से 5 घरों को बुलडोजर से ढहा दिया। इन मकानों के पीछे के एरिया को तोड़ा गया गया है। इस दौरान मौके पर एसडीएम, तहसीलदार, एएसपी, सीएसपी , नगर निगम की टीम, राजस्व अमला, तहसीलदार, अतिरक्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार सुबह से मौके पर पहुंचे थे। आज जिन घरों में निगम का बुलडोजर चला है उन्हे एक दिन पहले ही अंतिम नोटिस जारी किया गया था। केलो नदी तट के किनारे देवांगन धर्माशाला के पीछे नालंदा परिसर बनाया जाना है। जिसका कैफिटेरिया क्षेत्र नया गंज पचरी घाट के पास बनना है।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here