रायगढ़ टॉप न्यूज 30 जून। रामनिवास टाकीज चौक से सुभाष चौक की ओर जाने वाला मार्ग काफी व्यस्ततम मार्ग है। सुबह से लेकर शाम की आखिरी पहर तक इस सड़क पर सैकड़ों लोगों को आना जाना लगा रहता है। ऐसे में पुराने शनि मंदिर के पासे कई छोटे व्यवसायी अतिक्रमण कर दुकान भी चला रहे थे। जिसे शुक्रवार को निगम द्वारा हटाया गया।
बताया जा रहा है कि संजय काम्पलेक्स के द्वार और शासकीय शौचालय के सामने काफी मात्रा में अतिक्रमण था। ऐसे में शुक्रवार को निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता यहां पहुंचा और यहां बेजाकब्जा कर लगाए गए दुकानों को हटाया गया। बताया जा रहा है कि काफी लंबे समय से यहां बेजाकब्जा था और पूर्व में अत्रिकमण हटाने कहा गया, लेकिन इसके बाद भी व्यवसायियों द्वारा बेजाकब्जा नही हटाया जा रहा था। ऐसे में शुक्रवार को निगम का अतिक्रमण हटाओ दल यहां पहुंचा और पुराना शनि मंदिर के पास से बेजाकब्जा हटाया गया। इसके अलावा सेंट्रल स्कूल रोड के पास से भी निगम द्वारा अतिक्रमण हटाया गया।
मामूली रूप से हुआ विरोध
नगर निगम द्वारा बेजा कब्जाधारियों को पहले ही सूचना दे दिया गया था। साथ ही शुक्रवार को पहले मुनादी भी कराया गया, लेकिन कोई स्वयं से हटने को तैयार नहीं था। ऐसे में जब निगम अमला यहां पहुंचा तो बेजाकब्जा हटाने के दौरान मामूली रूप से व्यवसायियों ने विरोध भी किया, लेकिन निगम अमला द्वार बेजाकब्जा हटा दिया गया।
पुराना शनि मंदिर के पास शासकीय शौचालय के सामने अतिक्रमण था। जिसे शुक्रवार को हटाया गया। बेजाकब्जाधारियों को पहले ही सूचना दे दिया गया था, लेकिन कोई स्वयं से नहीं हटाया। ऐसे में निगम अमला द्वारा आज यहां से बेजाकब्जा हटाया गया।
सूरज देवांगन
प्रभारी, अतिक्रमण हटाओ दस्ता