Raigarh News: निगम कमिश्नर क्षत्रिय ने किया दफ्तर का औचक निरीक्षण, कार्यालय व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश

0
87

रायगढ़। निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय ने आज कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय की व्यवस्थाओं को लेकर जरूरी निर्देश दिए।

कमिश्नर श्री क्षत्रिय आज सुबह 10 बजे कार्यालय के प्रांगण में प्रार्थना सभा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सभी को अपने-अपने कार्यों को प्राथमिकता से करने और कर्तव्यों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्राउंड फ्लोर से लेकर प्रथम तल तक उन्होंने एक-एक कमरे का निरीक्षण किया।











निरीक्षण के दौरान कार्यालय की व्यवस्था संबंधित निर्देश कार्यालय अधीक्षक एवं निगम सचिव को दिए। कमिश्नर की क्षत्रिय ने कहा कि कार्यालय को सुसज्जित एवं व्यवस्थित रखने के लिए सभी अधिकारी कर्मचारी जिम्मेदार हैं। सभी अपने कार्य को करते हुए कार्यालय को भी सुसज्जित रखने का कार्य करेंगे। उन्होंने ग्राउंड फ्लोर से लेकर प्रथम फ्लोर तक के एक-एक कमरों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए एवं ग्राउंड फ्लोर एवं प्रथम फ्लोर पर अवस्थित अलमारी को व्यवस्थित तरीके से रखने के निर्देश दिए।











LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here