रायगढ़। पुराना शनि मंदिर के पास और शहीद चौक के आसपास इलाकों में अवैध अतिक्रमण की बाढ़ हो रखी है, वहां पर लगातार अतिक्रमण पर कार्रवाई कर ठेले और गुमटियों को हटाया जा रहा है। अतिक्रमण हटाए जाने के बाद दुबारा वहां पर गुमटी और ठेले लगा दिए जा रहे हैं। बुधवार को निगम का अतिक्रमण अमला वहां पर ठेले और गुमटियों को हटाने के बावजूद फिर से वहां ठेले रख दिए गए थे। निगम कर्मचारी उन्हें हटाने के लिए कहा, लेकिन ठेलो को हटाने के लिए वहां मौजूद महिला ने विवाद करना शुरु कर दी, निगम के कर्मचारी उस ठेलों को हटाना शुरु कर दिया, इसमें और विवाद स्थिति निर्मित हो गई। आपसी खीचातानी में वहां पर खड़ी एक बाइक गिर गई जिसपर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई, जैसे तैसे वहां पर मामला शांत कराया गया।





पुराना शनि मंदिर के पास सौंदर्याकरण की योजना
बुधवार की दोपहर संजय मार्केट के पास पुराण शनि मंदिर के पास से अतिक्रमण हटाया गया। ओवर ब्रिज और शनि मंदिर के पास आए दिन ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है कई बार उक्त स्थल पर दुर्घटना के भी मौखिक शिकायत आये है।
निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय के निदेर्शानुसार निगम के तोडू दस्ता की टीम ने पुराना शनि मंदिर के पास रेहड़ी और ठेले पर व्यवसाय कर आवागमन बाधित करने वाले
अतिक्रमणकारियों को उक्त स्थल से सामन हटाने ओर स्थल को कब्जा मुक्त करने की कार्यवाही ही।
पुराना शनि मंदिर के पास की योजना बनाई जा रही है जिससे यातायात को भी व्यवस्थित होगी। वहां पर गुरुवार को जहां पर बार बार अतिक्रमण हो रहा है वहां पर पौधे लगाए जाने के साथ लोहे की फेसिंग कराने की तैयारी की गई है, इस संबंध आयुक्त निर्देश दिया है।
