Raigarh News: बीजेपी में 36 वार्डों पर बनी सहमति, 12 में फंसा पेंच, प्रदेश चयन समिति लेगी अंतिम फैसला

0
15
Raigarh News: बीजेपी में 36 वार्डों पर बनी सहमति, 12 में फंसा पेंच, प्रदेश चयन समिति लेगी अंतिम फैसला

बिलासपुर में हुई बैठक, आज जारी हो सकती है सूची, जिनका नाम फाइनल हुआ उन्हें फोन कर बताया गया

रायगढ़ टॉप न्यूज 24 जनवरी। बीजेपी संभाग स्तर की चयन समिति की गुरूवार को बिलासपुर में बैठक हुई, इसमें रायगढ़ नगर निगम के 48 वार्डों के करीब 36 वार्डों के प्रत्याशियों के नामों पर सहमति बन गई है। बाकी 12 नामों पर पेंच फंस गया है। इन वार्डों में प्रत्याशियों को लेकर गुरूवार की देर रात को रायपुर में प्रदेश की चयन समिति की बैठक में फैसला लेने की बात कही जा रही है। संभाग स्तरीय चयन समिति में सांसद राधेश्याम राठिया, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, बीजेपी दिग्गज नेता भूपेन्द्र सवन्नी सहित अन्य बीजेपी नेता शामिल हुए।









रायगढ़ से इस बैठक में पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, जिला अध्यक्ष अरुणधर दीवान, सीनियर पार्षद सुभाष पाण्डेय, गुरुपाल भल्ला, श्रीकांत सोमावार सहित कुछ बड़े नेता शामिल हुए। इन स्थानीय नेताओं से भी फीडबैक लिया गया है, इसमें 12 वार्डों में पेंच फंस गया है, उन नामों को लेकर जिला अध्यक्ष अरूणधर दीवान गुरुवार की देर शाम को बिलासपुर से रायपुर रवाना हो गए है। वहां पर प्रदेश स्तर की चयन समिति इस पर निर्णय लेगी। वहीं वार्ड नंबर 8 में भी पेंच फंसा हुआ है वहां महिला दावेदार अधिक हो गए हैं। पंजरी प्लांट का वार्ड 28 में भी सहमति नही बन पायी है वहां पर दिग्गज बीजेपी नेता कौशलेष मिश्रा दावेदारी कर रहे है।

वार्ड नंबर 19 में भी फंस गया पेंच
शहर के सबसे चर्चित सीट वार्ड नंबर 19 में भी पेंच फंस गया है, इस पर राज्य स्तर पर ही निर्णय लिया जाएगा। वार्ड नंबर 19 से तीन नामों का पैनल बनाकर उसे बिलासपुर भेजा गया था, इसमें मुख्य तौर पर दिग्गज बीजेपी नेता अनूप रतेरिया और पूर्व सभापति सुरेश गोयल के बीच में पेंच फंसा हुआ है, बिलासपुर में भी इन नामों पर पैसला नहीं किया जा सका। इन सबसे अलग वार्ड नंबर 48,3,16,21,22 और 36 वार्डों में पेंच फंस हुआ है। इसमें वार्ड नंबर 16 बैकुंठपुर से अशोक यादव और ज्ञानू मोदी के नाम पर गतिरोध बना हुआ है और इन नामों को भी गुरूवार की देर रात को प्रदेश चयन समिति की बैठक में निर्णय लेने के बाद शुक्रवार को नाम घोषित कर दिया जाएगा।

पार्षद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होने के बाद मेयर पद के लिए भी दावेदारों की सूची लंबी है, ऐसे में एक या दो दिनों में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी की भी घोषणा हो जाएगी। बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी में मेयर पद के दावेदारों में दो नामों पर ज्यादा चर्चा है, इसमें अगर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष की चली तो मेयर पद के लिए रंजू संजय का नाम फाइनल हो सकता है। इसके अलावा अगर पार्टी संगठन की चली तो प्रदीप श्रृंगी के नाम पर मुहर लग सकती है, वहीं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ वाईके शिन्दे, रेडियोलॉजिस्ट डॉ सुनील रात्रे के नाम पर भी चर्चाएं है।

आज नाम घोषित हो सकते है
शहर के 48 में से 36 वार्डों में जो नाम फाइनल हो गये है, उन नामों की घोषणा देर रात को या फिर शुक्रवार तक नाम घोषित हो सकते हैं। हालांकि बीजेपी के बड़े नेताओं का कहना है कि शुक्रवार को किसी भी हालात में प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो जाएगी। जिनका नाम फाइनल हुआ है, उन्हें फोन कर बता दिया गया है। उन्हें चुनावी तैयारी शुरु करने के लिए कह दिया गया है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here