Raigarh News: कांग्रेस की भरोसे की यात्रा, सड़क पर उतरे कांग्रेसी…लोईंग में हुई आमसभा…टिकट के दावेदारों ने भी दिखाया दम

0
36

रायगढ़,टॉप न्यूज 2 अक्टूबर 2023।  कांगे्रस द्वारा चलाई जा रही भरोसे की यात्रा आज रायगढ़ में भी निकाली गई। यह यात्रा जिला कांगे्रस कमेटी से प्रारंभ होकर 15 किलोमीटर दूर महापल्ली में जाकर समाप्त हुई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर आयोजित इस भरोसे की यात्रा में बड़े पैमाने पर महिलाएं व कांगे्रसियों ने कुछ दूर तक पैदल यात्रा करते हुए बाद में वाहनों से महापल्ली पहुंचे। यात्रा में शामिल कांगे्रसियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किये गए कार्यो को लेकर भी जनता के बीच संदेश देते हुए भरोसे की यात्रा को सफल बनाया।

जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले आज गांधी जयंती एवम पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर भरोसे की यात्रा निकाली गई। यह यात्रा कांग्रेस कार्यालय से निकलकर रायगढ़ पूर्वी अंचल के ग्राम महापल्ली पंहुची। महापल्ली के गायत्री मंदिर चैक से धर्म चैक ,स्कूल रोड होते हुए आगे अटल चैक पहुंची और वापस ग्राम लोईग मैदान में पहुंची जहां आम सभा के रूप में तब्दील हो गई। इस भरोसे की यात्रा में रायगढ़ विधान सभा चुनाव लड़ने के इच्छुक सभी दावेदारों की उपस्तिथि देखी गई। ग्राम लोईग निवासी जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संगीता गुप्ता की कार्यक्रम आयोजन में महती भागीदारी देखी गई । इस अवसर पर सभा प्रारंभ के पूर्व महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र के सामने दीप प्रज्वलन एवम माल्यार्पण विधायक प्रकाश नायक ,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संगीता गुप्ता , शंकर अग्रवाल,अनिल अग्रवाल चीकू, डॉक्टर राजू अग्रवाल , जयंत ठेठवार, दीपक पांडेय ,शाखा यादव सहित मंचस्थ सभी अतिथियों द्वारा की गई। गांधी जी व शास्त्री जी को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। आगामी 4 अक्टूबर को नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का रायगढ़ के कोड़ातराई में भरोसे का सम्मेलन आयोजित किया गया है जिसके एक लाख लोगो की भीड़ होने की संभावना है ।खड़गे जी इस सभा को संबोधित करेंगे । गांधी जयंती के बहाने कांग्रेस चुनावी शंखनाद कर रही है।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here