Raigarh News: कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार व ईडी का फूंका पुतला, लगाए जमकर नारे 

0
186

 

रायगढ़ । भाजपा की केंद्र में बैठी सरकार और उसकी आनुवांशिक संस्था की तरह कार्य करने वाली ईडी का रायगढ़ के कांग्रेसियों ने पुतला फूंकते हुए अपना विरोध जताया। दरअसल, राजीव भवन निर्माण खर्च की ईडी जांच को लेकर कांग्रेसजन उत्तेजित हुए थे।













जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी ने बताया कि पिछले दिनों प्रदेश प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा प्रदेश कांग्रेस को जारी समन के आधार पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री को उनके द्वारा बिन्दुवार जानकारी उपलब्ध कराये जाने के बाद भी जबरिया ईडी कार्यालय में घंटों बैठाया गया और आगामी 3 मार्च को पुनः ईडी कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय भारतीय जनता पार्टी का अनुसांगिक संगठन की भांति कार्य कर रहा है और हमारी पार्टी व कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रही है। इसके विरोध स्वरूप ही आज ये पुतला दहन कार्यक्रम किया गया है। ईडी की ये कार्यवाही केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार करवा रही है जिससे हम न डरेंगे और न हताश होंगे।
वहीं जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा बीजेपी के प्रदेश कार्यालय एकात्म परिसर के निर्माण के लिए पैसा कहां से आया, जिसे करोड़ों रुपये की लागत से बनाया गया है। रायपुर में भाजपा के कार्यालय एकात्म परिसर के लिए एक रुपये (प्रति वर्ग फीट) की दर से जमीन खरीदी थी। एकात्म परिसर को व्यावसायिक परिसर में बदल दिया गया है, जहां से भाजपा 1.5 करोड़ रुपये किराए के रूप में कमा रही है। क्या ईडी इसकी जांच करेगी। कांग्रेस अध्यक्ष द्वय ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र को कुचलने के लिए किस हद तक जा सकती है, इसका इससे बड़ा उदाहरण नहीं हो सकता कि वह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की जासूसी में पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग करने में इस्तेमाल कर रही है। कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिला पंचायत और जनपद पंचायत सदस्यों को डराने के लिए भाजपा सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल कर रही है। इनके ये दुर्भावना पूर्ण मंसूबों के कारण ही प्रदेश में कुशासन का राज स्थापित है और शांतिप्रिय प्रदेश में अपराधिक गतिविधियां शीर्ष पर है।

पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक पांडेय, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, जिला कांग्रेस के प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मदन महन्त, रामलाल पटेल, सलीम नियारिया, हरेराम तिवारी प्रदेश प्रवक़्ता, संगीता गुप्ता, संपति सिदार, प्रदेश महासचिव युवक कांग्रेस राकेश पांडेय, उपेंद्र सिंह, नरेश जायसवाल, अक्षय कुलदीप, सेवादल मुख्य संगठक शकील अहमद मुन्ना,
राजू चौहान, प्रदीप चौहान, अमृत काटजू, राजू बोहिदार, मिलन मिश्रा, देवेंद्र शर्मा सोनू पुरोहित, राजेंद्र धीरही, राजेश कछवाहा, शारदा सिंह गहलोत, गुलशन साहू,प्रमोद देवांगन, गौरव साव, सुदेश लाला, कौशिक भौमिक, सैयद इम्तियाज, वकील अहमद, संतोष कुमार, आरिफ हुसैन, मोहम्मद इब्राहिम अली, रंजीत कुमार, रत्थू जायसवाल, विजय टंडन, मुकेश भारद्वाज, मोहित जाटवर, प्रदीप विजय चंद्र टोप्पो (राजू) उपस्थित थे।उक्ताशय की जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक़्ता रिंकी पांडेय ने दी।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here