Raigarh News: रायगढ़ में कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन, केन्द्र-राज्य सरकार समेत CBI का पुतला दहन, कांग्रेसी बोले- BJP सरकार अपनी ताकत से सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही

0
66

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव सहित पार्टी के विभिन्न कार्यकताओं के निवास में हुई छापेमारी के विरोध में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रसी कार्यकर्ताओं ने शहर के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ चौक पर केन्द्र-राज्य सरकार समेत सीबीआई का पुतला दहन किया। गुरूवार की शाम को कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जिला कांग्रेस कमेटी से निकलकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ चौक पर पहुंचे। इस दौरान केन्द्र व राज्य सरकार सहित CBI के खिलाफ मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए गए। इसके बाद कांग्रेसियों ने केन्द-राज्य सरकार व CBI का पुतला दहन किया। इस दौरान पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन नारेबाजी करते हुए कांग्रेसियों ने पुतला दहन कर दिया।

इस दौरान जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष नगेंद्र नेगी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, पूर्व विधायक प्रकाश नायक, पूर्व महापौर जानकी काटजू, वरिष्ठ कांग्रेस सदस्य संतोष राय अग्रवाल, दिनेश जायसवाल, प्रांतीय प्रवक्ता हरेराम तिवारी, जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री शाखा यादव, संगीता पांडेय, नगर कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठेठवार समेत अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।













सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी ने कहा कि आज देश में भाजपा सरकार अपनी ताकत से सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। सीबीआई की छापेमारी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव व अन्य कांग्रेसजनों के यहां हुई है यह ही भाजपा की तानाशाही राजनीति है।

देश में लगातार लोकतंत्र की हत्या हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पदाधिकारी याद रखें उनकी इन दुर्भावना वाली कार्यवाही से न कांग्रेस झुकेगी, न कांग्रेस रुकेगी। यह कार्यवाही बड़े षड्यंत्र की ओर इशारा कर रहा जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि पिछले दिनों ईडी की कार्यवाही में भाजपा को असफलता हाथ लगी थी। बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शासकीय आवास में उनकी अनुपस्थिति में रेड की गई।

फिर सीबीआई के कुछ लोग बैग में जब उनके आवास में कुछ अंदर ले जा रहे थे तब कार्यकर्ताओं के बार-बार सीबीआई वालों से आग्रह करने के बाद भी बैग के अंदर क्या है यह दिखाने से इंकार करते हुए अंदर चले गए। उन्होंने कहा कि अब यह सोचने वाली बात है कि उस वक्त न पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और न ही उनके परिवार का सदस्य कोई घर अंदर मौजूद था ऐसे में यह कार्यवाही किसी बड़े षड्यंत्र की ओर इशारा कर रहा है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here