रायगढ़ टॉप न्यूज 11 मई 2023। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर आज 11 मई को शाम 6 बजे जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ में एकत्र होकर भाजपा के इशारे पर केंद्रीय एजेंसी ईडी द्वारा लगातार कांग्रेस नेताओं को परेशान किया जा रहा है जिसके विरोध में प्रवर्तन निदेशालय (म्क्) एवम भाजपा का पुतला दहन जिला कांग्रेस भवन से निकलकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चैक में किया गया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार जिस तरह से पूरे देश मे जहां बीजेपी सरकार नहीं है वहां राजनीतिक दुर्भवना के चलते विपक्ष के नेताओं पर एक तरफा सी बीआई आई टी व ई डी की कार्रवाई करवा रही है जिससे यह विश्वास हो जाता है कि इस मे राजनैतिक साजिश का ही हिस्सा है।
श्री शुक्ला ने आगे कहा आज जिस प्रकार से सरकारी एजेंसियों का सरकार दुरुपयोग कर रही है उससे यह लगने लगा है कि भाजपा में जैसे भारतीय जनता युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा है वैसे ही अब भारतीय जनता ईडी मोर्चा, आईटी मोर्चा और सीबीआई मोर्चा बन चुकी है। अनिल शुक्ला ने छापों के आंकड़े पेश करते हुए कहा, पिछले 8 साल में ईडी ने 3010 छापे मारे, जिसमें 95 प्रतिशत छापे विपक्ष पर मारे गए।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नारायण घोरे,राहुल शर्मा,दयाराम धुर्वे,सूरज उपाध्याय, राजेन्द्र पाण्डेय,संदीप अग्रवाल,अमित सोनी,जयदेव मित्रा, ब्लाक अध्यक्षद्वय विकास ठेठवार,मदन महंत,बिज्जू ठाकुर,प्रदीप विजय चंद्र टोप्पो,राकेश पाण्डेय,भरत तिवारी,आशीष शर्मा,गोरेलाल बरेठ,विकास बोहिदार,राजू बोहिदार,संजय चैहान ,वसीम खान,विनोद कपूर,शेख ताजीम,वीरू गुप्ता,अजहर हुसैन,रिंकी पाण्डेय, संयुक्ता सिह,बीनू बेगम,यशोदा कश्यप,केवराबाई यादव,फहद अली,कमर अली,प्रताप सिंह,मिंटू मसीद,रमेश कुमार भगत,अनुभव जिंदल,हरि खूंटे,जितेश अग्रवाल,रवि सवारियां,गौरांग अधिकारी,मनोज साहू,श्रेयांस शर्मा,रमेश कुमार चैहान,पूर्णानंद शर्मा,तरुण शर्मा,जसप्रीत सिह गुजराल,सोनू पुरोहित,संतोष यादव,घासीदास महंत,आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।