रायगढ़ टॉप न्यूज 18 अप्रैल 2024। जिले में राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के नामांकन फार्म जमा करने का दौर जारी है. गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी डॉ मेनका देवी सिंह ने अपना नामांकन फार्म जमा किया। नामांकन से पहले आम सभा हुई जिसमें खरसिया विधायक उमेश पटेल, रायगढ़ पूर्व विधायक प्रकाश नायक, सारंगढ़ विधायक और अन्य नेता कार्यकर्ता शामिल रहे। आम सभा कांग्रेस कार्यालया में हुई ।






आम सभा के बाद कांग्रेसियों का जत्था कलेक्ट्रेट की ओर रवाना हुई। सैकड़ों की संख्या कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ मेनका देवी सिंह ने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन जमा किया।
