Raigarh News: धान खरीदी केंद्र के कम्प्यूटर ऑपरेटर की बेरहमी से पिटाई के बाद मौत, संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

0
956
मृतक दया साहू

रायगढ़। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में बीती रात गेरसा धान खरीदी केंद्र के कम्प्यूटर ऑपरेटर की बेरहमी से पिटाई के बाद मौत हो गई. ग्रामीणों की मानें, तो यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही प्रेम प्रसंग आधार पर एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार, कम्प्यूटर आपरेटर दया साहू से एक आरोपी का विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया, जिसके बाद आरोपी ने दया को पीट-पीटकर लहुलूहान कर दिया. घटना के बाद तत्काल दया को सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ ले जाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रायगढ़ मेडिकल कालेज रेफर किया गया. रायगढ़ ले जाते समय पीड़ित ने दम तोड़ दिया.













सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दया साहू का तराईमार गांव में किसी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से आरोपी ने दया साहू की पीट-पीटकर हत्या कर दी है.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here