Raigarh News: छात्रों के अपार आईडी बनाने का कार्य जल्द करें पूर्ण- कलेक्टर कार्तिकेया गोयल

0
860

दिसंबर में होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारी समय से पूर्ण करने के कलेक्टर गोयल ने दिए निर्देश
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने ली समय-सीमा की बैठक

रायगढ़, 5 नवम्बर 2024/ कलेक्टर गोयल ने स्कूली बच्चों के अपार आईडी निर्माण के संबंध में जानकारी ली। जिला शिक्षाधिकारी ने बताया कि सभी स्कूलों में आईडी बनाने का काम जारी है। नियमित रूप से इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। अपार आईडी बनाने में रायगढ़ जिला प्रदेश में सबसे आगे चल रहा है। कलेक्टर श्री गोयल ने प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने स्कूलों में शिक्षकों के नियमित अटेंडेंस की निगरानी के लिए कहा। साथ ही यूनिट टेस्ट के परिणामों का विश्लेषण कर स्कूलों के प्रदर्शन की रिपोर्ट भी तैयार करने के निर्देश उन्होंने दिए।













बैठक में जन समस्या निवारण शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि माह में दो बार जन समस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। हर शिविर के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों की विभागीय स्तर पर स्क्रुटनी कर निवारण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

कलेक्टर गोयल ने दिसंबर माह में रायगढ़ में होने जा रही अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने रोजगार अधिकारी के साथ ही लोक निर्माण विभाग और नगर निगम से किए जाने वाले इंतजामों की प्रगति के बारे में पूछा। बताया गया कि बीते दिनों सेना के अधिकारी रायगढ़ पहुंचे थे और यहां जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुरूप तैयारियां शुरू की गई हैं। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि जो तिथि निर्धारित की गई है उसके पहले सभी प्रबंध कर लिया जाए।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय, आयुक्त नगर निगम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here