Raigarh News: उत्कल समाज के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्पर्धाएं, 17 को प्रतिभा सम्मान समारोह, वित्त मंत्री ओपी चौधरी होंगे समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

0
117

रायगढ़। शहर का उत्कल समाज वार्षिकोत्सव मना रहा है। राजा राजापारा स्थित जगन्नाथ मन्दिर में अपने विभिन्न क्रीड़ा, नृत्य और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 27 अक्टूबर को वार्षिकोत्सव के तहत मन्दिर परिसर में महिला वर्ग के लिए हाउजी, म्युजिकल ग्लास, सामान्य ज्ञान, शंख फूंको, रंगोली और अल्पना की म्युजिकल चेयर, वन मिनट मेमोरी प्रतियोगिताएं, बच्चों के लिए गेम, मेंढक दौड़, चम्मच दौड़आयोजित की गई वहीं पुरुष वर्ग के लिए शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस बैडमिंटन, शंख फूंको जैसी स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। पॉलीटेकनिक मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें समाज से टीमें बनाई गई थीं।

15 नवंबर दोपहर 3 बजे से मंदिर परिसर में संबलपुरी नृत्य और शाम को अंत्याक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । 17 नवंबर को वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सांय 6 बजे बंशीवट में किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वित्त मंत्री और रायगढ़ के विधायक ओपी चौधरी होंगे।























कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा, इराशीष आचार्य विधायक भठली ओडिशा शामिल होंगे। कार्यक्रम डॉ. प्रकाश मिश्रा अध्यक्ष उत्कल सांस्कृतिक सेवा समिति रायगढ़ की अध्यक्षता में संपन्न होगा। कार्यक्रम के अंत में रात्रि भोज भी आयोजित है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here