विष्णुचरण गुप्ता शास.महा.पुसौर में आयोजित हो रहा मतदाता जागरूकता के विविध कार्यक्रम
ग्रुप के माध्यम से विद्यार्थी कर रहे अपने गांव के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित
रायगढ़, 11 अगस्त 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में आगामी निर्वाचन के मद्देनजर जिले भर में मतदाता जागरूकता के विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिसमें स्कूली बच्चों से लेकर महाविद्यालयीन विद्यार्थी भी जन सामान्य को निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के संबंध में जागरूक करते नजर आ रहे हैं। आगामी निर्वाचन को देखते हुए विकासखंड पुसौर के विष्णुचरण गुप्ता शासकीय महाविद्यालय पुसौर के विद्यार्थियों द्वारा आज स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर उन्हें मतदान के लिए शपथ भी दिलाई ।
सहायक प्राध्यापक एवं महाविद्यालय स्वीप नोडल अधिकारी शिवानी शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता के लिए लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिसके तहत आज विद्यार्थियों द्वारा बोरोडीपा चौक के रहवासियों को मतदान हेतु जागरूक किया गया। इसके अलावा ग्रामीणों को मतदान की महता, वोट की शक्ति, निर्भीक मतदान, 18 वर्ष के युवाओं के नाम जुड़वाने, नाम विलोपन, सुधार के संबंध में जन सामान्य को जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व विद्यार्थियों द्वारा लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से गत दिवस मतदाता जागरूकता रैली, व्याख्यान, स्वयं के वीडियो के माध्यम से मतदान के लिए प्रेरित किया गया था।
ग्रुप के माध्यम से विद्यार्थी कर रहे ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित
महाविद्यालय की स्वीप नोडल ने बताया कि महाविद्यालय में विभिन्न गांवों से विद्यार्थी आते हैं। जिनका 3-4 सदस्यों का ग्रुप बनाया गया हैं। जो विद्यार्थी जिस गांव से आता है, उन्हें उन गांवों के ग्रामीणों को मतदान हेतु जागरूक करने एवं शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने का कार्य दिया गया हैं।
विद्यार्थी घर-घर जाकर लोगों को दिलवा रहे मतदान की शपथ
महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा जहां मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से विभिन्न स्लोगन की तख्तियों के साथ रैली निकालकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वही घर-घर पहुंच कर ग्रामीणों को निर्वाचन के संबंध में जानकारी देते हुए, अपने साथ लिए शपथ बोर्ड के माध्यम से मतदान के लिए शपथ भी दिलवा रहे हैं।