Raigarh News: कलेक्टर श्री सिन्हा ने गोबर पेंट से किया स्कूल में रंग रोगन की शुरूआत

0
38

अधोसंरचना निर्माण एवं मरम्मत कार्यों में गुणवत्ता का रखें ख्याल
यूथ सेंटर का किया निरीक्षण, आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
तहसील कार्यालय के निर्माण कार्य में लाए तेजी

रायगढ़ टॉप न्यूज 7 अप्रैल 2023। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा कल विकासखंड लैलूंगा के बूढ़ीकुटेल के प्राथमिक शाला पहुंचे। यहां उन्होंने गोबर पेंट का उपयोग कर स्कूल में रंग रोगन कार्य की शुरूआत की। उन्होंने प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल के मरम्मत कार्यों की तारीफ करते हुए, ठेकेदार को सभी स्कूलों में गोबर पेंट से रंग-रोगन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर लैलूंगा विधायक श्री चक्रधर सिंह सिदार, सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा उपस्थित रहे।























लैलूंगा विकासखंड के दौरे पर कलेक्टर श्री सिन्हा ने यूथ सेंटर, स्कूल, छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न अधोसरंचना निर्माण एवं व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अधोसरंचना निर्माण एवं मरम्मत कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे। मौके पर कलेक्टर श्री सिन्हा ने घरघोड़ा स्थित बनाए जा रहे यूथ सेंटर का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने लाइब्रेरी एवं चल मरम्मत कार्यों को देखा। उन्होंने कोचिंग के लिए मौजूद शेड में आवश्यक बैठक एवं पंखा की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कोचिंग के लिए स्थानीय शिक्षकों की व्यवस्था की जानकारी ली। जिससे बच्चे नीट, जेईई के लिए बेहतर तैयारी कर सके। इस दौरान उन्होंने बच्चो के लिए कैरम, शतरंज जैसे खेल सामग्री भी प्रदान करने के निर्देश दिए।


इसी क्रम में कलेक्टर श्री सिन्हा ने प्री-मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास मुकडेगा का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिन्हा ने छात्रावास का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधीक्षिका से आबंटित राशि प्राप्त होने के पश्चात मरम्मत कार्य आवश्यकतानुसार करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने छात्रावास में मौजूद छात्रा अर्चना कुजूर से चर्चा कर उनके गांव एवं हॉस्टल में मिलने वाले खान-पान की जानकारी ली। छात्रा ने बताया की उनका ग्राम खेड़आमा है, उनके परिजन उनसे मिलने शुक्रवार को आते है, इस छात्रावास में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही है।

 

दौरे के दौरान कलेक्टर श्री सिन्हा नवीन तहसील कार्यालय के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी लेने मुकडेगा भी पहुंचे। आरईएस विभाग द्वारा बताया गया कि तहसील कार्यालय के भूमि चिन्हांकन कर लिया गया है, जिसके लिए बाजार को अन्य जगह स्थानांतरित किया जाएगा। कलेक्टर श्री सिन्हा ने आरईएस को निर्देशित किया की तहसील कार्यालय के निर्माण कार्य को प्रारंभ करने से पूर्व स्थानांतरित बाजार को विकसित किया जाए, ताकि ग्रामीणों को हाट-बाजार से संबंधित समस्या न हो। इसके साथ ही उन्होंने तहसील कार्यालय के निर्माण कार्य में तेजी लाने एवं टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here