Raigarh News: कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने 11 महिलाओं को रोजगार से जोडऩे के लिए 16.80 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की

0
28

 

सक्षम योजना के तहत 2 लाख रूपये तक की ऋण राशि सालाना 3 प्रतिशत ब्याज पर की जाती है स्वीकृत









रायगढ़, 11 जनवरी 2025/ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने छत्तीसगढ़ महिला कोष अंतर्गत सक्षम योजना के तहत 11 महिलाओं को रोजगार से जोडऩे के लिए 16 लाख 80 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की है। महिला एवं बाल विकास द्वारा सक्षम योजना अंतर्गत विधवा, परित्यकता, तलाकशुदा एवं 35 से 45 वर्ष आयु के अविवाहित महिलाओं को रोजगार से जोडऩे हेतु 2 लाख रूपये तक की ऋण राशि सालाना 3 प्रतिशत ब्याज पर स्वीकृत की जाती है।

इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं में तहसील पुसौर के ग्राम-दर्रामुड़ा निवासी सावित्री साव को किराना स्टोर हेतु 1 लाख 20 हजार, बसंती साहू ग्राम बासनपाली तह. तमनार को होटल संचालन हेतु 2 लाख रुपये प्रदाय किया गया। इसी तरह तहसील तमनार ग्राम बासनपाली के बिन्दु साव को किराना एवं फैन्सी स्टोर हेतु 2 लाख रुपये, हेम कुंवर वैष्णव वार्ड 46 डीपापारा उर्दना रायगढ़ को दुकान हेतु 1 लाख 60 हजार रुपये, रमशिला बाई राठिया ग्राम जोबी तह. खरसिया को सिलाई मशीन हेतु 1 लाख 20 हजार रुपये, सनमोती माझी ग्राम कोलम तह. तमनार को बकरी पालन हेतु 80 हजार रुपये, दुलमेत सिदार ग्राम कोलम तह. तमनार को मुर्गी पालन हेतु 80 हजार रुपये, उषा निषाद ग्राम बासनपाली तह. तमनार को किराना दुकान 2 लाख रुपये, शशीकला देवांगन ग्राम झरना तह. तमनार को किराना दुकान एवं सिलाई हेतु 2 लाख रुपये, सुकमती साहु ग्राम धौंराभांठा तह. तमनार किराना को दुकान हेतु 2 लाख रुपये एवं गायत्री प्रधान ग्राम सिहा तह. पुसौर को फंैसी स्टोर संचालन के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये स्वीकृत किए गए है।

कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने सभी लाभार्थी महिलाओं को अपनी शुभकामनाएं दी। साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को विधवा, परित्याकता, तलाकशुदा एवं अविवाहित महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा इस योजना से जोडऩे हेतु निर्देशित किया है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here