Raigarh News: कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने मतदाता जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी शहर में निकली बाइक रैली, लोगों से की गई मतदान करने की अपील

0
94

रायगढ़, 7 फरवरी 2025/ जाबो कार्यक्रम के तहत आज मतदाता जागरूकता रथ के साथ बाइक रैली का आयोजन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल ने जागरूकता रथ एवं रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, आयुक्त नगर निगम बृजेश सिंह क्षत्रिय उपस्थित रहे। मौके पर कलेक्टर गोयल ने सभी को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई।

निगम आयुक्त क्षत्रिय के मार्गदर्शन में 200 से अधिक लोगों ने बाइक रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता रथ के साथ शहर के सभी मुख्य मार्गों का भ्रमण किया। इसमें निगम कार्यालय से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ चौक, सतीगुड़ी चौक, केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड से होते हुए ढिमरापुर चौक पहुुंचे। इसी तरह ढिमरापुर चौक से वापस होकर बस स्टैंड से इंदिरा नगर, चांदमारी, मरीन ड्राइव होते हुए केलो पुल, चक्रधर नगर चौक, बोईरदादर चौक, चक्रपथ, जेल रोड, कबीर चौक होते हुए छातामुडा चौक से वापस निगम कार्यालय में संपन्न हुई। बाईक रैली के माध्यम से 11 फरवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान अवश्य करने की अपील की गई।

















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here