Raigarh News: कलेक्टर गोयल ने एसपी सदानंद कुमार के साथ स्ट्राँग रूम का किया निरीक्षण

0
27

मतदान सामग्री वितरण और मतगणना के लिए सारी तैयारियां पूरा करने के दिए निर्देश
सुरक्षा व्यवस्था व वाहनों के पार्किंग के संबंध में दिए निर्देश

 























रायगढ़ टॉप न्यूज 16 अक्टूबर 2023। आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान सामग्री वितरण और मतगणना की तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर कार्तिकेया गोयल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के साथ केआईटी कॉलेज में तैयार किए जा रहे स्ट्राँग रूम के निरीक्षण में पहुंचे। सीईओ जिला पंचायत जितेन्दर यादव, अपर कलेक्टर राजीव पांडेय, एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा, सहायक कलेक्टर श्री युवराज मरमट सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरान साथ रहे।

कलेक्टर  गोयल ने सभी विधानसभा के लिए तैयार किए जा रहे स्ट्राँग रूम का निरीक्षण कर वहां ईवीएम को रखने की व्यवस्था को देखा। इस दौरान स्ट्रॉन्ग रूम के सुरक्षा के संबंध में उन्होंने जानकारी लेते हुए पूरे एरिया को सुरक्षित करने के लिए ठोस बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही परिसर में सभी आवश्यक जगहों पर सीसीटीवी लगाने के लिए निर्देशित किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने पूरे परिसर में मतदान पश्चात ईवीएम की सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती को लेकर दिशा निर्देश दिए। स्ट्रॉन्ग रूम से काउंटिंग रूम तक ईवीएम के मूवमेंट के रूट का भी अधिकारियों ने मुआयना किया। कलेक्टर गोयल ने पूरे परिसर में सभी आवश्यक तैयारियां जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सामग्री वितरण के दिन लोगों की काफी आवाजाही रहेगी। उसके अनुरूप सभी कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो इसके लिए जरूरी इंतजाम समय से पूरे कर लिए जाएं।


कलेक्टर गोयल ने परिसर में विधानसभावार सामग्री वितरण के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी तैयारियों की एक विस्तृत रूपरेखा बनाने के लिए संबंधित नोडल अधिकारी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से कहा। साथ परिसर में लोगों के लिए पेयजल, शौचालय, मेडिकल हेल्प सेंटर और कैंटीन व्यवस्था के लिए भी तैयारियां जल्द पूरी करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर गोयल ने मतदान दलों के वाहन पार्किंग के संबंध में जानकारी लेते हुए जगह का निरीक्षण किया। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को पार्किंग व्यवस्था के साथ वाहनों के सुचारू आवाजाही के लिए सभी जरूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस मौके पर निगम आयुक्त सुनील चंद्रवंशी, एसडीएम गगन शर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here